Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की,,

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सशक्त उत्तराखण्ड 25 के क्रम में राज्य सरकार के रोडमैप को साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि सशक्त उत्तराखण्ड 25 थीम पर नवम्बर माह में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री को लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने के लिये भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि नीति आयोग की भांति State Institute for Empowering & Transforming Uttarakhand (SETU) के गठन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। जनपद चमोली में माणा गाँव को प्रदेश का प्रथम गाँव मानते हुए वहां कैबिनेट की बैठक आयोजित करना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटकों से कम से कम 5% व्यय स्थानीय सामग्री क्रय करने की अपील को राज्य सरकार ने अपने प्रमुख एजेण्डा में शामिल किया है। राज्य में ग्रीन फील्ड सिटी विकसित करने के लिए पर्वतीय एवं मैदानी जनपदों में 15 स्थलों को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत प्रस्तावित बाल वाटिका कार्यक्रम आरम्भ कर दिया गया है। PPP मॉडल के अन्तर्गत सैनिक स्कूल के गठन हेतु 04 जनपदों में स्थल चयनित कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया , उत्तराखण्ड के बैनरतले पत्रकारों ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page