Homeउत्तराखण्डजन समस्याओं को लेकर चोरगलिया निवासी के साथ भुवन पोखियाल कुमाऊं कमिश्नर...

जन समस्याओं को लेकर चोरगलिया निवासी के साथ भुवन पोखियाल कुमाऊं कमिश्नर से मिले,,,

जन समस्याओं को लेकर भुवन पोखोरिया ने कुमाऊं मंडल आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत से मुलाकात की गौलापार चोरगलिया मुख्य राज्य मार्ग में सैकड़ों आवारा पशुओं गाय बछड़े एवं अन्य जो भयंकर दुर्घटना का कारण बना हुआ हैं प्रतिदिन किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं एवं गौ माता की दुर्दशा इन जानवरों की दुर्दशा हो रही है चोरगलिया क्षेत्र में खा म की भूमि खोला बाजार हनुमानगढ़ी के पास 2 एकड़ भूमि पर इन आवारा पशुओं के लिए गौलापार चोरगलिया क्षेत्र सिडकुल तक क्षेत्र के लिए गौशाला बाड़ा बनाने की मांग की एवं चोरगलिया टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस तत्काल भिजवाने की मांग की वहीं जिलाधिकारी नैनीताल ने आवारा पशुओं के लिए बड़ा बनाने के लिए चोरगलिया क्षेत्र में भूमि तलाशने के आदेश उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को दे दिए हैं जल्द निरीक्षण होगा जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा उसे स्थान का कमिश्नर ने ई ओ नगरपालिका को आदेश किया है कि तीन-चार दिन के अंदर सभी आवारा पशुओं को जो मुख्य राज्य मार्ग गौलापार चोरगलिया मैं सड़कों पर बैठे हैं खड़े हैं उन्हें गौशाला छोड़ने की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर निगम हल्द्वानी करेंगे चोरगलिया में 108 सेवा 48 घंटे के अंदर बहाल करने के आदेश सीएमओ नैनीताल को कमिश्नर ने दिए गौलापार के संघर्षशील समाजसेवी श्री अर्जुन बिष्ट जी का हार्दिक हार्दिक आभार श्री संतोष भैया का एवं श्री बगडवाल जी का हार्दिक हार्दिक आभार जनहित की समस्या के लिए आप लोगों ने कदम बढ़ाया मुझे सहयोग दिया जनहित के लिए संघर्ष निरंतर जारी रहेगा ,,,

यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस के बुद्ध पार्क, में सभा अयोजित की गई,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page