Homeउत्तराखण्डस्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून तथा जिला देहरादून टीम राज्य स्तरीय हाकी टूर्नामेंट के...

स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून तथा जिला देहरादून टीम राज्य स्तरीय हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश,,,

हल्द्वानी -फरवरी-राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी खेल विभाग के तत्वाधान में श्रीमती रसिका सिद्दीकी जिला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व मैं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आज तीसरे दिन के मैच जो खेले गए कृमशः देहरादून वर्सेस काशीपुर जिसमें देहरादून 5 –0 से ,) ( हरिद्वार वर्सेस स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून 6–0से,) (हल्द्वानी वर्सेस देहरादून जिसमें देहरादून 3–0 से)गोलो से उक्त टीमें विजेता रही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियों से उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों में जोश भरा आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि पृथ्वी पाल सिंह रावत वरिष्ठ खिलाड़ी एवं लोकेश नेगी अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ संयुक्त रूप से थे दूसरे मैच के मुख्य अतिथि विनोद वर्मा सहायक निदेशक खेल थे श्री वरुण बेलवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी समारोह मैं किशोर बाफिला, जगत सिंह, तिलोक जीना क्रिकेट कोच श्रीमती जानकी कार्की एवं श्रीमती बबीता बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी, किशोर पाल व गौरव खोलिया फुटबॉल कोच, , समस्त पत्रकार मीडिया बंधु ,स्टेडियम स्टॉप ,खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ी आदि उपस्थित थे टूर्नामेंट पर्यवेक्षक श्री जुबेर अहमद प्रतियोगिता में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए नजर बनाए हुए हैं आज 3 मैच के अंपायर रेेफरी भानु अग्रवाल व विकास पंत , गोविंद लटवाल व महेश्वर नेगी, सौरभ पटवाल व , दीपक मेहरा टेक्निकल में श्री त्रिभुवन श्री दिव्यांश गंगवार, श्री वरुण बेलवाल उप कीड़ा अधिकारी ने यह भी बताया कि कल दोपहर 11:00:बजे से फाइनल मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून वर्सेस जिला देहरादून के मध्य मैैच खेला जाएगा फाइनल मैच के मुख्य अतिथि माननीय आईजी निलेश आनंद जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा दोनों टीमें ग्राउंड में समय से पहुंचना सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page