Homeउत्तराखण्डराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 637 मामले तय किए गए ,

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 637 मामले तय किए गए ,


नैनीताल राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 637 मामले तय किए गए जिसमें समझौता धनराशि रुपए 41246540.00 तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 61 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रुपए ,7115078.00 बैंकों को दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्रभारी अध्यक्ष/ जिला जज श्रीमती प्रीतू शर्मा महोदया की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्रीमती प्रीतू शर्मा अपर जिला जज, न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री हरीश चंद्र भट्ट द्वारा एन0आई0एक्ट0 के 03, एम0ए0सी0टी0 के 04, इलेक्ट्रिसिटी के 03 एवं 03 अन्य वादों का निस्तारण कर मुव0 रुपए 4891000.00 समझौता धनराशि वसूल की गई।
श्रीमती अंजू श्री जुयाल परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता अशोक कुमार मौलेखी द्वारा 34 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्री रमेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री सोहन तिवारी द्वारा 61 वादों का निस्तारण कर मुव0 164200.00रुपए समझौता धनराशि वसूल की गई।
श्रीमती ज्योत्सना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री उमेश चंद्र द्वारा 16 वादों का निस्तारण कर मुव0 1040000.00 रुपए समझौता धनराशि वसूल की गई।
श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज( जू0डि0) न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता मनोज कुमार द्वारा 8 वादों का निस्तारण कर मुव0 149300.00 समझौता धनराशि दिलाई गई एवं प्री लिटिगेशन के 25 मामलों का निस्तारण कर मुव0 1418800.00 रुपए बैंक को दिलाए गए।
श्रीमती नीलम रात्रा द्वितीय अपर जिला जज न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा एन0आई0एक्ट0 के 01, एम0ए0सी0टी0 के 10 एवं 02 अन्य वादों का निस्तारण कर मुव0 6880000.00 ₹ समझौता धनराशि वसूल की गई।
श्री विंध्यांचल सिंह परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री गौतम प्रकाश द्वारा 28 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्री अखिलेश पांडे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री रोहित पाठक द्वारा 204 वादों का निस्तारण कर मुव0 6389868.00 समझौता धनराशि दिलाई गई।
श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी0डि0) न्यायलय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री सुश्री बशीरत जहां द्वारा एन0आई0एक्ट0 के 5 वाद, 09 अन्य सिविल वादों का निस्तारण कर मुव0 808126.00 समझौता धनराशि दिलाई गई।
श्रीमती शमा परवीन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता लोकेश राज चौधरी द्वारा 79 वादों का निस्तारण कर मुव0 1300547.00 समझौता धनराशि दिलाई गई।
श्री विशाल गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता सुश्री किरन नेगी द्वारा 22 वादों का निस्तारण कर मुव0 2068500.00 समझौता धनराशि दिलाई गई।
श्री सयन सिंह अपर जिला जज न्यायालय रामनगर एवं बैंच अधिवक्ता श्री दीपक जोशी द्वारा एन0आई0एक्ट के 01 वाद, एम0ए0सी0टी0 के 02 वाद एवं 01 अन्य वाद का निस्तारण कर मुव0 370000.00 की समझौता धनराशि दिलाई गई।
श्री राजेश कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय रामनगर एवं बैंच अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा 78 वादों का निस्तारण कर मुव0 4944821.00 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री कुलदीप नारायण सिविल जज (जू0डि0) न्यायालय रामनगर एवम बैंच अधिवक्ता श्री मदन सिंह द्वारा 66 वादों का निस्तारण कर मुव0 7565057.00 समझौता धनराशि दिलाई गई एवं प्री लिटिगेशन के 4 मामलों का निस्तारण कर मुव0 1945500.00 रुपए बैंक को दिलाए गए।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल, 8171555477 ।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मिट्टी का तिलक लगाकर कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी,के छात्र छात्राओं ने होली मनाई।,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page