Homeउत्तराखण्डउत्तराखण्ड सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय पर...

उत्तराखण्ड सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री,व ३ बार के उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे माननीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन से पूरा देश शोक में है। इसी संदर्भ मेंउत्तराखण्ड सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जहाँ प्रातः से ही मा० मुलायम सिंह यादव जी को श्रांदाजली देने वालों का ताँता लगा रहा ।सर्वप्रथम सपा प्रदेश प्रभारी नेअपने तमाम साथियों के साथ मा० मुलायम सिंह यादव जी चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित कर श्रंधाजलि अर्पित की। तद्उपरान्त एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिद्दीक़ी ने कहा किमा० मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक आद ही पैदा होता है।नेता जी से लेकर उन्हें जितनी भी उपाधि मिली हैं । सब उनके कार्यों के कारण ही मिली है चाहे उसमें धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव हो ।चाहे जिसका जलवा क़ायम हे उसका नाम मुलायम है ।नेता जी सुभाष चन्द बॉस के बाद किसीको नेताजी की उपाधि मिली तो वह थे ।मा० मुलायम सिंह यादव इसी के साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने कहा मा० मुलायम सिंह यादव उत्तराखण्ड के सबसे बड़े हितेषी थे । उन्होंने यहाँ की भौगोलिक व आर्थिक परस्तिथि को देखते हुए उत्तराखण्ड अलग राज्य बनाने का सपना देखा था ।जिसके लिये उन्होंने कोशिक क्मेटी का गठन करके उत्तराखण्ड राज्य बनाने की शुरुआत करने के साथ साथ दो बार उत्तर प्रदेश विधानसभा से उत्तराखण्ड का बिल पास कराके केंद्र सरकार को भेजा। इसी साथ ही उत्तराखण्ड जब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था ।तब नेता जी ने अपने मुख्य मंत्री कार्य काल मेंपर्वतीय क्षेत्रों में स्कूलों ,नलकूपों, हैंडपम्पों, के साथ साथ तमाम जल विद्युत परियोजनाओं के साथ पिथौरागढ़ हवाई पट्टी व तमाम विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी ।अंत में श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि मा० नेता जी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रंधाजली होगी ।शोक सभा के अंत में दो मिंट का मोन रख कर दिव्गांत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गई ।श्रद्धाजली अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी,राजेन्द्र कुमार, अरशद अय्यूब,इस्लाम मिकरानी,विक्की ख़ान,अलीम अंसारी,अर्जुन राठौर, उमैर मतीन,रेहान क़ुरैशी, दीपक अग्रवाल,मेराज ख़ान,सईद अख़्तर,अनवरक़ुरैशी, संजय कुमार,मोहम्मद अनस,समीर मिकरानी सहित सैकड़ो लोग मोजूद थे ।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page