उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) विनोद गोस्वामी के निर्देशों में पीठासीन एवं मतदान अधिकारिंयो को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया,
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादनार्थ हेतु बुधवार केएनयू आर• इ •का• में पीठासीन एवं मतदान अधिकारिंयो को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।
जिसमें मतदान प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से दी गई इस दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारिंयो को मतदान पेटी हैण्डसम का भी अभ्यास कराया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) विनोद गोस्वामी ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरो से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है जो दायित्व सोपा गया है उसका अनुश्रवण करते हुए कार्य करें, उन्होंने कहा कि हर चुनाव अपने आप में अलग अनुभव प्रदान करता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान मन में किसी प्रकार की शंका हो उसको प्रशिक्षण के दौरान दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को आयोग द्वारा निर्धारित पुस्तिका प्रदान की गई है वे उसका भली-भांति अध्ययन कर ले क्योंकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे गंभीरता से ले। साथ ही मतदान के दौरान अच्छा आचरण होना, किसी विशेष पार्टी के पक्ष में अनुराग प्रदर्शित न करना, किसी भी वस्तु का प्रलोभन न करना यह चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा मतदान के दिन मतदान कार्मिकों का दायित्व बढ़ जाता है इस लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारी पूरे मतदान टीम का लीडर होता है। उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अनुरोध किया है कि मतदान प्रक्रिया मैं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र 9 को भरकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान एवं पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया को और सशक्त बनाने के लिए सुझाव एवं विचार भी लिए गये जिस पर संबंधितों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं स्वयं भोजन लेकर भोजन की गुणवत्ता एवं शुद्धता को परखा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी,जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह ,रमा गोस्वामी/जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कार्मिक, मुख्य कृषि अधिकारी /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमरेन्द्र चैधरी सहायक प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी डॉ० दीपेन्द्र महर,मोहन चंद जोशी, दीपेंद्र महर आदि मौजूद रहे।