Connect with us

उत्तराखण्ड

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए विषय वस्तु “वोट जैसा कुछ नहीं जरूर डालेंगें हम”,जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी,

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बताया हैं कि आगामी दिनांक 25 जनवरी, 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए विषय वस्तु “वोट जैसा कुछ नहीं जरूर डालेंगें हम” “Nothing linke Voting, I Voter for Sure” Theme पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उपर्युक्त Theme को केन्द्रित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन/संचालन किया जाय। एन०वी०डी० कार्यक्रम से सम्बन्धित उच्च रिजॉल्यूशन (High Resolution) फोटोग्राफ्स और वीडियो, जैसे मतदाता शपथ दिलाना, प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत युवा मतदाताओं को EPIC वितरित करना आदि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के साथ साझा करने के साथ-साथ NVD 2025 का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाएंगे। राज्य में सीईओ, डीईओं एवं बूथ स्तर पर जैसा कि पहले भी एन.वी.डी. कार्यकम आयोजित होता रहा है के मौजूदा क्रियाक्लापों के अतिरिक्त बिन्दु भी सम्मिलित किए जाएंगे। जिनमें विस्तृत्त संचार योजना के तहत
जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्रिन्ट, टीवी, रेडियों विज्ञापन, सोशल मीडिया अभियान, फील्ड कार्यकम और पारस्परिक संचार, वेबिनार, सेमिनार आदि जारी करके एक व्यापक संचार योजना विकसित की जाएगी। उक्त के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला सूचना अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रभावी परिणामात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित करते हुए समय-समय पर इसकी प्रगति समीक्षा भी सुनिश्चित की जाय।
विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से एनवीडी की विषयवस्तु का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों/ कार्यालयाध्यक्षों से समन्वय स्थापित करने के साथ- साथ एनआईसी को भी विभिन्न विभागों की विभागीय वेबसाईट पर एनवीडी Theme प्रदर्शित कर प्रचारित किया जाएगा। एनवीडी की Theme और संबंधित संदेशों को पोस्टर और बैनर के रूप में सीईओ, डीईओ और मतदाता सुविधा केन्द्र (VFC) के कार्यालयों में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। समस्त विभाग/कार्यालय जो कि पूर्व से ही मतदाता सुविधा केन्द्र के रूप में अधिसूचित / परिभाषित है, में एनवीडी Theme और संबंन्धित संदेशों को पोस्टर और बैनर के रूप में प्रदर्शित करने हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्षों के साथ एनवीडी कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कर इनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। 25 जनवरी, 2025 की Theme पर प्रकाश डालते हुए एक प्रिंट विज्ञापन आयोग द्वारा तैयार किया जा सकता है (ईसीआई विज्ञापन से संबन्धित विवरण, यदि कोई हो, को पृथक से साझा किया जायेगा)।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय आईकन के साथ सहभागिता कर, जिला आइकन को आयोग की पहलो के बारे में जागरूकता फैलाने और वर्तमान Theme “बोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगें हम” “Nothing like Voting, I Vote for Sure” को व्यापक रूप से प्रकाशित करने के लिए उनकी आडियो-वीडियो संदेशों की रिकॉर्डिंग के माध्यम से प्रचारित किया जा सकता है। आईकन का ऑडियो-वीडियो संदेश NVD 2025 का उपयोग करके संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। जनपद द्वारा आयोग के उक्त निर्देशों के अनुसार आईकन से ऑडियो-वीडियो संदेश रिकॉर्डिंग कर प्रचारित करना सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांग व्यक्तियों, बरिष्ठ नागरिकों, ट्रासजेण्डर और अन्य उपेक्षित वर्गों से आने वाले व्यक्तियों को भी निर्वाचन आईकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।जनपद में प्रेरणात्मक जीवन शैली, गैर राजनैतिक एवं गैर पक्षपाती व्यक्तित्वों एवं दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रासजेण्डर और अन्य उपेक्षित वर्गों से आने वाले व्यक्तियों को भी निर्वाचन आईकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सीईओ, डीईओ विभिन्न सरकारी विभागों जैसे बैंक, डाकघर, रेलवे, पंचायती राज संस्थानों तथा नागरिक निकायों (Civil Bodies) आदि के साथ साझेदारी और सहयोग सुनिश्चित करेंगें। एनवीडी-2025 से पहले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रतियोगिताएं (क्विज, निबन्ध वाद-विवाद आदि) वेबिनार आदि के आयोजन के लिए कॉरपोरेट निकायों, नागरिक सामाजिक संगठनों (औद्योगिक संस्थानो, एनजीओं) और अन्य को सम्मिलित किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न विभागों/संगठनों/निकायों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एनवीडी शपथ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और इसे NVD 2025 का उपयोग करके अपने सोशल मीडिया हैडल / वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।
सोशल मीडिया से जुडी गतिविधियो हेतु सीईओ / डीईओ कार्यालय एनवीडी के लिए रचनात्मक सामग्री बनाने और विकसित करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर सकते हैं। विभिन्न विभागों / संगठनों आदि द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को उनके संबन्धित सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया हैंडल पर सामग्री अपलोड करते समय NVD 2025, Nothing Like Voting का उपयोग किया जाएगा । एनवीडी से संबन्धित निम्नलिखित SVEEP गतिविधियों आयोजित की जाएंगी जिसमें-बीएलओ /डीईओ एवं सीईओ द्वारा गाँव/जिला/स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत नए पंजीकृत मतदाताओं को एनवीडी समारोह के दौरान EPIC सौपने में सुविधा प्रदान करना। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी व्यक्तियों को एनवीडी शपथ दिलाई जायेगी। इसके लिए शपथ की सामग्री को पहले से व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित किया जाएगा। वीडियों और अन्य क्रिएटिव को व्हाटसएप ग्रुप और अन्य मीडिया के माध्यम से सभी घरों, प्रतिभागियों के साथ व्यापक रूप से साझा करना। इसके अलावा पोस्टल बैलेट, मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं, ईवीएम वीवीपैएटी, मतदाता हेल्पलाईन ऐप, नैतिक मतदान आदि पर जिले द्वारा तैयार की गयी अन्य जागरूकता फिल्मे, सामग्री भी स्थानीय भाषाओं में समारोह में दिखाई जा सकती है। किएटिव को सुलभ प्रारूप में उपलब्ध कराया जाना है, जो कि NVD की वर्तमान Theme के अनुरूप हो, ताकि सभी हितधारको को जानकारी उपलब्ध हो सकें।
“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के लिए लोगों, जो मतदान के महत्व पर जोर देता है, का उपयोग आधिकारिक स्टेशनरी, बाणिज्यिक वस्तुओं, वेबसाईटों, चुनाव सम्बन्धी प्रस्तुतियों आदि भी उपयुक्त रूप से किया जायेगा। बीएलओ द्वारा गांव स्तर पर कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगें और नए पंजीकृत मतदाताओं का उचित शिष्टाचार तरीके से अभिनन्दन करते हुए नए मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) वितरित करेंगें। समस्त उप जिला अधिकारी/तहसीलदार द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल में संक्षिप्त समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी संगठनों, एनएसएस, एनसीसी स्कॉउट्स एवं गाइड्स एनवाईकेएस जैसे युवा स्वयंसेवको के संगठनों कार्यक्रम का आयोजन करेंगें।
इसके अतिरिक्त मीडिया, नागरिक समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, राज्य प्रशासन, राज्य चुनाव आयोग और कॉर्पोरेट्स आदि के सहयोग से जनपद में एनवीडी समारोह का आयोजन करना। समारोह के दौरान सांकेतिक भाषा-दुभाषियों (Sign Language Interpreters) को तैनात किया जाएगा। एनवीडी समारोह स्थल को यथासमय सुगम बनाया जाएगा। जनपद में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग और बैनर के साथ-साथ प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आवश्यक विज्ञापन जारी किए जा सकते है।
एनवीडी से संबन्धित गतिविधियों को निर्देशानुसार प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए विकास खण्ड, उप-मण्डल और जिला स्तर पर समर्पित कार्मिकों की तैनाती की जा सकती है। एनवीडी गतिविधियों में बीएलओ की भूमिका सुनिश्चित किए जाने के उद्‌देश्य से ईआरओ/एईआरओ द्वारा निर्देशानुसार उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इस वर्ष एनवीडी की Theme “वोट जैसा कुछ नहीं जरूर डालेंगें हम” “Nothing like Voting, I Voter for Sure” इसलिए आशा है कि दिव्यांगजनों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गों को सम्मिलित करते हुए कार्यकम आयोजित किए जाएगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए इस क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न CSO के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए ईसीआई ऐप (सक्षम ऐप) को लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदेय स्थल पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा और डाक मतपत्र के प्राविधानों के बारे में जागरूकता सुनिश्चित की जाएगी। ऑफलाईन कार्यक्रम यदि कोई हो, सुलभ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और सभी हितधारकों तक पहुंचने के लिए सांकेतिक भाषा-दुभाषियों को लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की उपर्युक्त Theme पर एनवीडी समारोह के भाग के रूप में वाद-विवाद, चर्चा और प्रतियोगिताए (प्रश्नोत्तरी, ड्रॉइंग, स्किट, गीत, पेंटिंग, निबन्ध आदि सहित) गतिविधियों आयोजित करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम उचित दिशा-निर्देशों / प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किए जा जायेंगे एवं शैक्षणिक संस्थानों को 25 जनवरी, 2025 को मतदाता शपथ दिलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार के विभाग / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को 25 जनवरी, 2025 को लगभग 11:00 बजे पूर्वान्ह या दिन के किसी भी उपयुक्त समय पर एनवीडी की शपथ दिलाई जाय। एनवीडी कार्यक्रम की तैयारियों की सीईओ डीईओ कार्यालय द्वारा समय-समय पर प्रगति समीक्षा करते हुए निरन्तर अनुश्रवण पर्यवेक्षक भी किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page