Connect with us

उत्तराखण्ड

एस एस पी की त्वरित कार्यवाही में जेवरात चोर गिरोह का पर्दाफाश

बन्द घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह नाबालिक सहित 05 शातिर पुलिस की गिरफ्त मे चोरी किये जेवरात को पिघलाने, बेचने एवं खरीदने वाला ज्वैलर्स भी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, व जनपद नैनीताल के कुशल नेतृत्व  में मुखानी क्षेत्र में हुए *चोरी के मामले में शीघ्र खुलासा एवं बरामदगी* हेतु एस0पी0 सिटी हल्द्वानी को टीम गठित करने के दिये गये निर्देश पर SOG एवं मुखानी पुलिस टीम द्वारा *आज 05 अभियुक्तों जिनमें एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार करने में सफलता* मिली है। दिनांक 29.09.2023 को वादी बसन्त कुमार निवासी आर0टी0ओ0 रोड, कुसुमखेडा, हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 280/23 धारा-380/457/411/120 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
 हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी द्वारा  भूपेन्द्र धोनी सी0ओ0 हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गयी।
 पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणों व संदिग्धों से की गयी पूछताछ पर दौराने चैकिंग मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 10.10.2023 को विधि का उल्लंघन करने वाला बालक से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामदगी होने पर उसे संरक्षण में लिया।
 अन्य 02 अभियुक्त गण 1. कमलेश कुमार व 2. विजय कुमार के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद होने पर *दिनांक 10.10.2023 को गिरफ्तार* किया गया । 
     आज दिनांक 11.10.2023 को *चोरी के मुख्य सरगना राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज*l 2. संदीप कुमार से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित *चोरी का माल बरामद होने पर गिरफ्तार* किया गया।
  चोरी में प्रयुक्त वाहन  यूके-06एम-8492 अल्टो कार को कब्जे पुलिस लिया गया। 
  मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गणों व विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को अकब से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
   दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि *राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज संदीप कुमार, उज्जवल परगाई व सुभाष दिवाकर द्वारा दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर चोरी करते थे।*
बताया कि हम बंद घरो से केवल *सोना- चांदी और नगदी पैसा ही चुराते हैं, और पैसे को आपस में बांटकर अपनी जरुरतो को पूरा* करते है और जो भी सोना-चांदी हमें चोरी में मिलता है उसे विधि विवादित किशोर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू, विजय कुमार गलाकर सुनारों को बेच देते हैं। 
 जिनमें से कमलेश कुमार जिसकी मुक्तेश्वर में मॉ ज्वैलर्स की दुकान है को गिरफ्तार किया गया है। 
 मामले में दिनॉक- 09 अक्टूबर को 03 अभियुक्तों  उज्जवल, सुभाष दिवाकर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार . कमलेश कुमार पुत्र परमानन्द साह निवासी आरटीओ रोड मुखानी जिला नैनीताल स्थाई पता गोविन्द वाडा थाना फेनहाडा जिला मोतीहारी चम्पारन बिहार उम्र. 22 वर्ष विजय कुमार पुत्र श्री बृजकिशोर निवासी नगर निगम गेट मल्ला गोरखपुर वाली गली थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष . राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र गोविन्द चौहान निवासी- धनपुरी हल्द्वानी संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी- कृष्णा फार्म हाउस के सामने दिनेश नेगी के किराये में देवलचौड़ हल्द्वानी

  1. विधि का उल्लंघन करने वाला बालक

बरामदगी-

1- 02 फूलदार दाने पीली धातु
2- 02 चॉदी की पायल
3- 04 फूलदार दाने पीलीधालु
4- 03 जोड़ी पायल सफेद धातु
5- 02 जोड़ी बिछुवे सफेद धातु के नग सहित
6- 02 मंगलसूत्र, (एक छोटा एक बड़ा)
7- 14 फूलदार दाने पीली धातु के
8– 02 जोड़ी कान के झुमके
09- 03 मॉग टीके
10- 01 जेंट्स रिंग
11- 01 लेडीज रिंग
12- एक अल्टो कार यूके-06एएम-8492

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
टीम-1- (थाना मुखानी-उ0नि0 रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली उ0नि0 प्रीती, चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 रोड -कानि0 रविन्द्र खाती -कानि0 महबूब अली – कानि0 चन्दन सिंह -कानि0 मनीष उप्रेती -कानि0 सुनील आगरी टीम-2 (एस0ओ0जी0) 1- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 – हे0कानि0 त्रिलोक सिंह – कानि0 भानु प्रताप टीम-3 (कोतवाली हल्द्वानी व सीसीटीवी) उ0नि0 रविन्द्र राणा, कोतवाली हल्द्वानी 2- हे0कानि0 इसरार नवी, सीसीटीवी

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page