उत्तराखण्ड
पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करना व वाहन चालको को वाहन को सही व गलत जगह पार्क करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को श्री हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद नैनीताल की अध्यक्षता में हल्द्वानी शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के यातायात पुलिस/सीपीयू हल्द्वानी, कोतवाली हल्द्वानी, थाना काठगोदाम, थाना मल्लीताल, थाना तल्लीताल, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी, थाना चोरगलिया, थाना लालकुआं, थाना रामनगर, थाना मुखानी से समस्त पुलिस बल को थाना हल्द्वानी में एकत्रित कर जनता को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने हेतु हल्द्वानी में मॉकड्रिल आयोजित की गई। उक्त मॉक ड्रिल के दौरान जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा आम जनमानस को निम्न बिन्दुओं पर जागरूक किया गया।शहर हल्द्वानी को सुगम और सुरक्षित यातायात बनाये रखने हेतु शहर हल्द्वानी में होने वाले विशेष आयोजनों, रैली, धार्मिक आयोजन व वीवीआईपी मूवमेंट होने की स्थिति में जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देंने इत्यादि के अवसर पर लागू किए जाने वाले डायवर्जन पार्किंग वन वे जीरो जोन इत्यादि का पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल में प्रयोग कर किसी भी आयोजन को सफल बनाने में ट्रायल किया गया एवं नारीमन काठगोदाम से नैनीताल रोड एवं बरेली रोड मैं तीन पानी बाईपास तिराहे तक व कालाढूंगी रोड में मुखानी चौराहा एवं लाल डॉट तिराहे तक जीरो जोन किया गयालिस द्वारा आम जनमानस व वाहन चालको को वाहन को सही व गलत जगह पार्क करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
आम जनमानस से यातायात के नियमों का पालन करने तथा स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की गई।दो पहिया वाहन चालको से वाहन चलाते समय *ISI मानक का ही हेलमेट प्रयोग करने का अनुरोध किया गया।
यातायात दुर्घटनाओं से बचने हेतु वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें हेतु जनता को जागरूक व प्रचार-प्रसार किया गया।
खतरनाक एवं तेज गति से वाहन ना चलाएं तथा वाहन में तेज आवाज करने वाला साइलेंसर प्रेशर हॉर्न ना लगाने की अपील की गयी।
चोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
नशे की हालत में वाहन ना चलाएं वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां ना बैठाएं
नाबालिक बच्चों को वाहन ना देकर सुरक्षित रखें।
अपने वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग ना करें
वाहन को मोड़ते समय इंडिकेट का प्रयोग करे– वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें– डी एल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलाएं
– रात्रि के समय लो बिम में वाहन चलाएं तथा एलईडी लाइट का प्रयोग करें।
– सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें पुलिस द्वारा आपको सम्मानित किया जाएगा ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं जल्दी बाजी लापरवाही एवं वाहन की गति अधिक होने की वजह से होती है
आपके धैर्य चिंतन व मानवीय सहयोग से किसी का अमूल्य जीवन संकट में आने से बच सकता है