उत्तराखण्ड
– जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की 16वीं बोर्ड की बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न
हल्द्वानी – जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की 16वीं बोर्ड की बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भवाली में मल्टीस्टोरी पार्किंग कम बहुउददेशीय भवन के भूमि हस्तान्तरण, कोश्याकुटौली तहसील में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण तथा कामर्शियल शाॅप निर्माण के स्थान पर पेट्रोल पम्प निर्माण की स्वीकृति,ग्राम चनैती में रेस्टोरेंट भवन का मानचित्र स्वीकृत करने, मल्लीताल मे एकल आवासीय भवन, सीएमओ कार्यालय के भवन का मानचित्र, वल्र्ड आर्य कला केन्द्र के जीर्णशीर्ण भवन के पुर्ननिर्माण, ग्राम करायत में आईओसीएल के पेट्रोल पम्प, डहरिया में भवन निर्माण मे शिथिलता, लोेक संस्कृति संग्रहालय गीताधाम में पर्यटन प्रोत्साहन हेतु सहयोग, सातताल में चिन्हित भूमि मे पार्किंग एवं दुकानोें के निर्माण के सम्बन्ध मे आंगणन तैयार करने,सरोज भवन वडस् आईव्यू तल्लीताल के जीर्णशीर्ण भवन के पुर्ननिर्माण, रनवीर गार्डन डहरिया मुखानी में दो नये होटलों का निर्माण मानकों के अनुसार किये जाने, नैनीझील से 30 मीटर परिधि में निर्मित वैध भवनों की मरम्मत, नौकुचियाताल में एयरेशन सिस्टम के संचालन एवं रखरखाव की स्वीकृति के साथ ही झीलों मे चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का अधिकार प्राधिकरण को दिये जाने के अलावा झील के आसपास राजस्व की भूमि में पार्किंग स्थलों का निर्माण कर बोर्ड के आय के स्रोतों मे बढावा दिये जाने के अतिरिक्त झीलों मे कामर्शियल गतिविधियों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ ही भीमताल टापू में एक्वारियम कम काफी हाउस से चार बोटों के संचालन सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।
बैठक में आयुक्त ने प्राधिकरण के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने जिनमे मुख्य रूप से सैंट जोजफ, स्नोडल कम्पाउंड मल्लीताल मे विद्यमान दो मंजिला मुख्य आवासीय भवन एवं किचन ब्लाक का पुर्ननिर्माण का स्थलीय निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021-22 का वास्तविक व्यय तथा वर्ष 2022-23 का प्रस्तावित बजट के आय व्ययक का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान माउन्टवैली फाउन्डेशन सोसाइटी द्वारा हरित पट्टी क्षेत्रों में निर्माण किये जाने वाली यूर्निवसीटी मे विशेष रूप से रोजगारपरक योजनाओं जिनमें फार्मेसी, इंजीनियरिंग,लाॅ,नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुर्वेदा, होटल मैंनेजमैंट तथा योगा जैसे विषयों को लेकर प्रथम फेस में कार्य करने के निर्देश सोसाइटी के परियोजना प्रबन्धक को दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम एके कटारिया,कोषाधिकारी हेम काण्डपाल,सीएफओ डीएलडीए पूजा नेगी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।