उत्तराखण्ड
कूर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ भद्रतुंगा ,मॉ सरयू की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया।,,
बागेश्वर
कूर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ भद्रतुंगा का क्षेत्रीय विधायक सुरेश गडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अध्यक्ष समिति व पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व मॉ सरयू की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान बालिका इंटर कॉलेज सूपी की छात्राओं द्वार वंदना एवं स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,,3 मई से 11 मई तक चलने वाले लघु कुंभ में बुधवार को प्रात: श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल भरकर आश्रम स्थित राम मंदिर होते हुए मंदिर व यज्ञ मंडप तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी,,,इसके उपरांत पंडाल में जन समूह को संबोधित करते हुए लघु कुंभ संरक्षक व विधायक सुरेश गडिया ने श्रीराम यज्ञ में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ उठाने की अपील जनता व श्रद्धालुओं से की। उन्होंने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि सरयू माता व भगवती माता सभी का कल्याण करे। उन्होंने कहा सरयू देश की पवित्र नदियों में माना जाता है। कैलाश मानसरोवर से गुप्त रूप में अवतरित होकर सरयू झूनी गांव के समीप पहाड़ी से सैकडों जल धाराओं के रूप में प्रकट होती है, इस स्थान को सरमूल के नाम से जाना जाता है। भद्रतुंगा में प्रथम बार स्वामी अभिराम दास त्यागी के प्रयत्न व सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के प्रयासों से कूर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो क्षेत्र की जनता के साथ ही प्रदेश व देश के लिए शुभ फलदायक होगा। उन्होंने कहा सरकार विकास के लिए तत्पर है। कपकोट क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। सरयू माता के मंदिर व घाट भव्य बनाए जाएंगे।जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी को लघु कुंभ श्रीमराम महायज्ञ आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा भद्रतुंगा में जो मॉ सरयू का नया तीर्थाटन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढेगा वहीं स्वरोजगार को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा जनपद में धार्मिक, साहसिक व प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनायें है, हमें उन्हें विकसित करने के लि भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी को महायज्ञ की बधाई देते हुए सफलता की शुभाकामना दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, कपकोट ब्लॉक प्रमुख व समिति सचिव गोविन्द सिंह दानू ने भी संबोधित किया व मॉ सरयू व सरमूल के बारे में विस्तृत जानकारियां दी, साथ ही उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी अभिराम दास त्यागी व देवानंद महाराज का लघु कुंभ श्रीराम महायज्ञ आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दयाल सिंह कुमल्टा द्वारा किया गया। लघु कुंभ में प्रतिदिन हवन, कथावाचन, भण्डारा आदि आयोजित होगा।कार्यक्रम में सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति अध्यक्ष व पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, प्रभा देवी, प्रभात दानू, सुरेश काण्डपाल, जगमोहन ऐठानी, विजय लोबियाल, महेश खेतवाल, मनोहर राम, भगवत सिंह कोरंगा, लक्ष्मण देव, हरीश सोनी, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी सहित क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालुजन मौजूद थे। ,,,