Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड जल सस्थान सविंदा श्रमिक संघ संगठन कुमाऊ/गढ़वाल मण्डल का आठवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून ,,उत्तराखंड जल सस्थान सविंदा श्रमिक संघ संगठन कुमाऊ/गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मुख्य महा परबंधक मुख्यालय उत्तराखंड जल सस्थान जल भवन बी ब्लॉक नेहरू कॉलोनी देहरादून मे धरना प्रदर्शन का आज आठवे दिन भी जारी रहा। जिसमे संगठन आउट सोर्स (ठेकेदारी प्रथा)के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों कि विभागीय/शासन प्रसाशन अपनी मांग जैसे नियमितीकरण व आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से विभाग मे समायोजित किया जाय। परन्तु विभागीय उच्चधिकारियो आज आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई उचित निर्णय श्रमिक हित मे नहीं लिया गया। जिसके कर्म मे संगठन द्वारा क्रमिक अनसन का दूसरा दिन भी जारी रहा, इसके उपरांत भी मांगो पर कोई ठोस कारवाही नहीं कि गयी तो संगठन विभाग को जगाने के लिए थाली बजाना व अन्य निर्णय लेने जैसे आमरण अनसन, तालाबंदी, कार्यबहिस्कार, सचिवालय कूच, एवं अन्य निर्णय लेने हेतु बाध्य होगा। यह निर्णय विभागीय उच्चधिकारियो को बिना सूचना दिए जाने हेतु विवश होना पड़ेगा, जिससे विभाग मे पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के लिए विभाग/शासन प्रसाशन कि स्वयं जिम्मेवारी होंगी। प्रदेश अध्यक्ष -संजय कुमारप्रदेश महामंत्री -मंगलेश लखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष -बलवीर पयाल, प्रवीण बोहरा, गणेश नाथ गोस्वामी, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री, आशीष द्विवेदी, गोविन्द आर्या, सुरजीत डोबरियाल, देवकिशोर कंडवाल, रुपेश नेगी, सूर्या प्रकाश, प्रवीण डोभाल, श्याम सिंह संम्भल, अन्य 100 से अधिक सदस्य शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page