उत्तराखण्ड
हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के प्रदीप कक्कड़ अध्यक्ष व मुकेश ढींगरा महामंत्री बने,,,
हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति की अगले दो वर्षों की कार्यकारिणी गठित। प्रदीप कक्कड़ अध्यक्ष व मुकेश ढींगरा महामंत्री । संजीव आनंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उमंग वासुदेवा संयुक्त संचिव । अवनीश राजपाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी ।
नैनीताल रोड स्थित दि हट गार्डन रेस्टोरेंट में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन हरिमोहन अरोड़ा ने किया । जिसमें संस्था संरक्षक एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सर्व सहमति से हल्द्वानी पंजाबी जन कल्याण समिति का नव गठन करते हुए अगले दो वर्षों के कार्यकाल के लिए प्रदीप कक्कड़ को अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है । संजीव आनंद को उपाध्यक्ष, मुकेश ढींगरा को महामंत्री, उमंग वासुदेवा को संयुक्त सचिव एवं अवनीश राजपाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई ।
अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया की वह हल्द्वानी पंजाबी जन कल्याण समिति के हितों में अपनी सेवा का संघर्ष निष्ठावान रूप से करेंगे । संस्था उपाध्यक्ष संजीव आनंद व महामंत्री मुकेश ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था हर वर्ष की तरह लोहड़ी, वैशाखी एवं करवाचौथ जैसे त्योहारों को पंजाबी समाज के साथ मिलकर धूमधाम से मनाई, साथ ही समय-समय पर अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाईगी ।।नवगठित पदाधिकारियों को संस्था संरक्षक कश्मीरी लाल साहनी, सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र साहनी, प्रेम मदान, महेश आहूजा, हरिमोहन अरोरा, डॉ अतुल राजपाल, डॉ विनय खुल्लर, डॉ एन के मेहता, महेश आहूजा हनी, राजीव बग्गा, किशनलाल राजपाल, विनय विरमानी, जगमोहन साहनी, संजय बग्गा, अशोक मोंगा, राजू आनंद, सुनील सूरी, सचिन साहनी, अंकुर मोंगा, पंकज साहनी, ज्ञान स्वरूप ग्रोवर, अमित राजपाल, गौतम साहनी, पंकज आनंद, अतुल वर्मा, हिमांशु ढींगरा, रोहित बजाज, मोहित सडाना, राजेंद्र भारद्वाज, विशाल वोहरा, अजय गुम्बर, सवित सडाना, चेश्ठा सडाना आदि ने शुभकामनाएं दी ।