Connect with us

उत्तराखण्ड

महाशिवरात्री पर हर हर महादेव के जयकारों से गूजा छोटा कैलाश पर्वत डाo बिष्ट

भीमताल,,,चंदन सिंह कुल्याल

भगवान भोलेनाथ की आस्था के पावन अवसर पर भीमताल ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक के पिनरो गांव में प्रसिद्ध श्री छोटा कैलाश में भोलेनाथ के दरबार में माथा टेका इस अवसर पर समस्त छेत्र वासियों को शुभ कामनाएं प्रेषित की सभी छेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की जय भोले, जय– शंकर हर हर महादेव की जय करो से यहां की पहाड़ियां शिव में होती छोटा कैलाश मंदिर मे दूर दराज से आए भक्तों के लिए पेयजल के साथ-साथ प्रसाद तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया था। देवभूमि उत्तराखंड को पुराणों और हिन्दू धर्म ग्रंथों में भोलेनाथ की तपोेस्थली माना गया है. भीमताल ब्लॉक के अन्तर्गत कैलाश पर्वत शिवभक्तो की आस्था का प्रतीक है यहां कण – कण में भगवान शिव विराजमान है। यह पर्वत गोला गार्गी और कलशा नदीयो के बीच में घिरा है मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती ने छोटा कैलाश पर्वत पर रात्रि विश्राम किया था तभी से शिवलिंग यहां स्थापित है खुले आसमान में विराजमान शिवलिंग की पूजा होती है छोटा कैलाश में स्रधालुओ की मन्नते पुरी होती है। शिवरात्रि के दिन यहां काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान शंकर के दर्शन को आते हैं। शिवलिंग के दर्शन को स्थानीय देश के विभिन्न प्रान्तों से श्रद्धालु यहा पहुंचते हैं। प्रमुख ने बताया जो पानी का गिलास 10 से 15 रुपए तक मिलता था आज भोलेनाथ के आशिर्वाद से यहां पानी पहुंच पाया है स्रधालुओं अब यहां पानी की किल्लत का सामना नही करना पड़ता। प्रमुख के साथ जयेष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे प्रधान लक्ष्मण गंगोला, कमला आर्य, दिनेश चंद, धर्मेंद्र शर्मा, ईश्वरी दत्त,केदार पलड़िया,वरुण भाकुनी, लक्ष्मी दत्त, कुन्दन जीना, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी दत्त,कमल कुल्याल, दीपू,दुर्गा दत्त , कृष्ण पलड़िया,सोनू सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने भोलेनाथ के दर्शन किए

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page