Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ

हल्द्वानी

रामपुर रोड स्थित अतिथि रेस्टोरेंट में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भाजपा नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व पूर्व भाजपा नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने शपथ दिलाई । हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के वर्ष 2023 – 2025 के कार्यकाल के लिए संरक्षक मंडल द्वारा आम सभा में सहमति से प्रदीप कक्कड़ को अध्यक्ष, संजीव आनंद को उपाध्यक्ष, मुकेश ढींगरा को महामंत्री, उमंग वासुदेवा को संयुक्त सचिव एवं अवनीश राजपाल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, जिसकी शपथ अतिथियों द्वारा दिलाई गई ।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट व भाजपा नैनीताल पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट अतिथि रहे ।
हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा मेयर व अन्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया । संस्था के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र साहनी द्वारा नवगठित टीम को पगड़िया पहनाई गई । संस्था द्वारा नवगठित टीम को नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया की नवगठित टीम पूर्व की भांति संस्था के नियमों को सर्वोपरि रखते हुए संस्था एवं सामाजिक हितों में कार्य करती रहेगी ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ व महामंत्री मुकेश ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अपने मुख्य त्यौहार जैसे लोहड़ी, वैशाखी व अन्य सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाएगी । संस्था उपाध्यक्ष संजीव आनंद, संयुक्त सचिव उमंग वासुदेवा व कोषाध्यक्ष अवनीश राजपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में घोषणा की गई कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इस अवसर पर भी संस्था कार्यक्रम का आयोजन करेगी ।
अतिथियों ने हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि पंजाबी समाज हर सुख-दुख के कार्य में अपना अमूल्य योगदान देते हैं । संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर, फ्री मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण कार्यक्रम जैसे अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है । कार्यक्रम का संचालन हरिमोहन अरोड़ा मोना व चंद्रशेखर वर्मा ने किया । संस्था द्वारा सरदार परमजीत सिह पम्मा को पगड़ी सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में संरक्षक कश्मीरी लाल साहनी, सुभाष मोंगा, रमेश सडाना, अविनाश सेठी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र साहनी, , महेश आहूजा, हरिमोहन अरोरा, डॉ अतुल राजपाल, महेश आहूजा हनी, राजीव बग्गा, किशनलाल राजपाल, विनय विरमानी, जगमोहन साहनी, संजय बग्गा, अशोक मोंगा, राजू आनंद, अशोक राजपाल, सुनील सूरी, सचिन साहनी, अंकुर मोंगा, ज्ञान स्वरूप ग्रोवर, अमित राजपाल, पुनीत साहनी, गौतम साहनी, पंकज आनंद, प अतुल वर्मा, रोहित बजाज, अजय गुम्बर, सवित सडाना, पंकज साहनी, पंकज गुंबर, नरेंद्र खनेजा, सुनील अरोड़ा, जयदीप साहनी, अशोक सडाना, सुशील साहनी, बलदेव गिरधर, प्रतीक सडाना, अंकुर ओबेरॉय, विशाल साहनी, प्रतीक सचदेवा, पीयूष साहनी, जितेश अरोड़ा, संजय गिरधर, सोनू पुरी, कमल राजपाल, विजय बत्रा, गुलशन गिलानी, सुमित कपूर, विक्रम मनचंदा, अभिषेक सडाना, सन्नी विरमानी, अशोक कपूर, अभिषेक आनंद, ईशांत विरमानी, संचित सेठी, आदि मौजूद रहे ।


Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page