उत्तराखण्ड
एनयूजे ने मनाया धूम-धाम से होली काय॔काम
देहरादून- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनयूजे ने मनाया धूम-धाम से होली काय॔काम जिसकी मुख्य अतिथि मननीय सविता कपूर विधायक कैन्ट उपस्थित रही सर्वप्रथम माननीय विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा हमारी सरकार सदैव पत्रकारों की हितैषी रही है। और आज जिस तरीके से नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने होली मिलन कार्यक्रम किया और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी यहां मौजूद है। इससे खुशी की बात हो ही नहीं सकती पत्रकारों में एकजुटता होनी चाहिए सभी दूर-दराज से आये पत्रकारों को होली मिलन कार्यक्रम पर बधाई दी। बीना उपाध्याय पत्रकार कल्याण कोष की सदस्य उत्तराखंड सरकार ने अपनी होली पर कुछ कविताएं सुना सभी पत्रकार बंधुओं को होली की शुभकामनाएं दी डॉ बी डी शर्मा देवभूमि पत्रकार संगठन के प्रदेश महामंत्री ने होली की बधाई देते हुए सभी को भाईचारे से होली मनाने का संदेश दिया बालेश्वर वानिया डीएवीपी विज्ञापन समिति के पूर्व सदस्य भारत सरकार ने भी कहां होली पर सभी अपने मतभेद भुलाकर त्यौहार बनाएं होली पर बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। गिरधर शर्मा राजधानी प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय हरबंस कपूर जी की यादों को ताजा करते हुए भावुक हो उठे और उन्होंने कहा वह वास्तव में हमारे परिवार के व्यक्ति थे । उन्होंने कहा ऐसे महान व्यक्ति की पत्नी आज हमारे बीच विधायक के रुप में मौजूद हैं । यह हमारे लिए गर्व की बात है होली मिलन कार्यक्रम पर कुछ अपने चुटकुले सुनाए और सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी वही संचालन कर रहे यूनियन के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा ने कार्यक्रम समापन करते हुए सभी संगठनों के पदाधिकारियों का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया और सभी संगठन के पदाधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी। मौजूद पत्रकारों में पुष्पा जगूड़ी ,श्रीमती रितु सुनीता, आशा, काजल, मानस पसबोला ,आलोक शर्मा, गुलानी जी,निशचल, मिश्रा जी, बंटी ,जयसवाल जी ,ओम प्रकाश बधानी, अरुण दीक्षित, नौटियाल जी पूर्णानंद उनियाल, आदि पत्रकार मौजूद थे।