Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जिला न्यायलय सभागार मे राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस / राज्य स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन,,


माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन के दृष्टिगत नैनीताल जिला न्यायलय सभागार मे राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस / राज्य स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा गया कि भारत के नागरिकों के बीच कानूनी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस की स्थापना की गई थी। यह दिन भारत के नागरिकों इस बात का एहसास दिलाता है कि आपकी पहचान, पृष्ठभूमि चाहें कुछ भी हो, हम सभी पात्र मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। हर साल 9 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में विधिक सेवा से जुड़े अंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष,सचिव पराविधिक स्वयंसेवक, विद्वान पैनल अधिवक्ता तथा विद्यालयों में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब, लीगल एट डिफेंस काउंसलर उपस्थित रहे, राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा विद्वान पैनल अधिवक्ताओं नैनीताल हल्द्वानी रामनगर व पराविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार , श्रीओम जोशी, शैलेश पंत तथा विधिक साक्षरता क्लब राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के समापन सत्र पर माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा शपथ दिला कर विधिक जागरूकता तथा नैतिकता से संबंधित कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया । तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश व अन्य मान्यगण का आभार व्यक्त किया गया ।
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुजाता सिंह के दिशा निर्देश अनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा वासुदेव लॉ कॉलेज लामाचौड़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वासुदेव लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक से जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इधर जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित जिला कारागार में माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुजाता सिंह के दिशा निर्देश अनुसार चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोहन तिवारी व पराविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कारागार में बंद कैदियों को उनके अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही किसी भी विचार अधीन बंदी को निशुल्क अधिवक्ता किस प्रकार से मिल सकता है के संबंध में भी जानकारियां उपलब्ध कराई गई। ।

[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page