मा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के तत्वाधान में 12 जून से 18 जून, 2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा,,मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी
भवाली मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने अवगत कराया है कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए मा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के तत्वाधान में 12 जून से 18 जून, 2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीडीओ ने नगरपालिका, भवाली के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आम जनमानस में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ नगरपालिका के कार्मिकों द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता रैली भी निकली गई। ।बैठक लेते हुए सीडीओ ने नगरपालिका के कार्मिकों को निर्देश दिए कि आप आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में आम जनमानस की भागीदारी पमहत्वपूर्ण व प्रभावी है। जनभागीदारी से ही वातावरण स्वच्छ रहेगा तथा इस कार्य मे सफलता हेतु सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से स्त्रोत पर ही गीले व सूखे कूड़ा को पृथक करने की भी अपील की है।