उत्तराखण्ड
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुद्देशीय शिविर,,
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में दिनांक 8.12.2024 को पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय रामनगर में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए माननीय अतिथि गण का स्वागत करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि नालसा बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण योजना के उद्देश्यों के दृष्टिगत आज इस शिविर का आयोजन किया गया है,शिविर में आए विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है,जनता से ब्लड डोनेशन में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की ।जागरूकता शिविर का प्रारंभ माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा माननीय महोदय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के संबंध में उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं पॉक्सो एक्ट, वरिष्ठ नागरिक, भरण पोषण अधिनियमों, किशोर न्याय, डी एल एस ए के कार्यकलाप,फ्रंट ऑफिस की भूमिका,पी एल वी के कार्य,पैनल अधिवक्ता के बारे में अवगत कराया गया एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ हेतु उपस्थित जनता को जागरूक किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग,विकास खंड,बाल विकास विभाग, के सहयोग से व्हीलचेयर, वॉकर,छड़ी,ट्राइसाइकिल,महालक्ष्मी किट ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास की गृह प्रवेश की चाबियां,विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक,कल्पतरु वृक्ष मित्र संस्था की ओर से निःशुल्क फलदार वृक्ष,नेकी की दीवार संस्था की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर,दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल आदि वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध ,वाद विवाद एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रूप से प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए इसके साथ ही माननीय महोदय द्वारा पीएनजी स्नातक उत्तर महाविद्यालय मैं लीगल लिटरेसी क्लब का भी उद्घाटन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि प्रकाश शुक्ला जी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन एवं उसके कार्यकलाप के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी गई। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी श्री अखिलेश पाण्डे द्वारा लीगल सर्विस ऑथोरिटी एक्ट,नालसा, सालसा तथा डालसा के बारे में निशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता के बारे में बताया गया।श्रीमान सी डी ओ श्री अशोक कुमार पांडेय द्वारा न्याय पालिका एवं विभिन्न जनकल्याण कारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। एस डी आर एफ के मनोज रावत द्वारा आपदा से बचाव के तरीके के बारे में आम जनमानस को बताया,एवं उनकी टीम द्वारा डेमो भी दिया गया। सी ओ भवाली श्री सुमित पाण्डे द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। समाज कल्याण द्वारा सभी प्रकार की पेंशन के बारे में बताया गया।रामनगर बार संघ अध्यक्ष श्री ललित मोहन तिवारी द्वारा कानूनी जानकारी एवं निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जानकारी दी। साईं नशा मुक्ति हल्द्वानी केंद्र द्वारा नशा उन्मूलन के विषय में युवा पीढ़ी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यालय के छात्रों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के विषय पर स्लोगन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा आम जन मानस को निशुल्क स्वास्थ सेवाएं प्रदान की गई,दिव्यांग कार्ड बनाए गए,एवं आधार कार्ड ,आयुष्मान कार्ड आदि हेतु आवेदन भरे गए, पात्र आवेदनकर्ताओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ,राजस्व विभाग , पुलिस विभाग,उप कारागार हल्द्वानी,वेस्ट वॉरियर्स, एस डी आर एफ,श्रम विभाग,द्वारा भी उपरोक्त शिविर में स्टॉल के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी प्रदान की गई एवं मौके पर उनकी समस्याओं का निदान किए जाने का प्रयास किया गया। उपरोक्त शिविर में नाटक के माध्यम से भी आम जनमानस को जागरूक किया गया।
।स्वयं सहायता समूह द्वारा भी शिविर में लोकल वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी ज्ञान माला पुस्तको का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश श्री विक्रम,सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती ज्योति बाला, ए सी जे एम रामनगर श्री राजीव धवन , ए सी जे एम हल्द्वानी श्री अखिलेश पाण्डे,सिविल जज जूनियर डिविजन रामनगर श्रीमती मीनाक्षी दुबे,न्यायिक मजिस्ट्रेट रामनगर श्री सिद्धार्थ कुमार, प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती रुचिका गोयल,द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिविजन कुमारी आयशा,सिविल जज जूनियर डिविजन हल्द्वानी श्रीमती गुलिस्ता अंजुम, एस डी एम श्री राहुल,तहसीलदार श्री कुलदीप पांडे,प्रभारी प्रधानाचार्य पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय श्री मौर्या,उपस्थित रहे।मंच का संचालन पी एल वी श्री जीवन सत्यावली द्वारा किया गया।