Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के योग विभाग द्वारा साप्ताहिक योग कार्यक्रम का शुभारम्भ,,

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के योग विभाग द्वारा माननीय कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी जी के संरक्षण व कुलसचिव प्रो. पी. डी. पन्त जी के निर्देशन में साप्ताहिक योग कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 15 जून 2024 को किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. जितेंद्र पाण्डे एवं मानवीय विद्याशाखा की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. जितेंद्र पाण्डे द्वारा योग के विभिन्न आयाम पर चर्चा की गई तथा विभिन्न प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की । मानवीय विद्याशाखा की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश द्वारा वर्तमान परिदृश्य में योग की भूमिका और योग द्वारा उचित जीवनशैली विषय पर चर्चा की गयी और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । तत्पश्चात योग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की तथा योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश जोशी को इस साप्ताहिक योग कार्यक्रम की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु विशेष धन्यवाद दिया । उसके बाद ध्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें योग विभाग की सहायक प्राध्यापक नीता दियोलिया द्वारा ध्यान के अभ्यास से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ दी गयी, तत्पश्चात ध्यान का अभ्यास कराया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वजनों का धन्यवाद ज्ञापन योग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कोठारी द्वारा किया गया । साप्ताहिक योग कार्यक्रम में योग विभाग की सहायक प्राध्यापक दीक्षा बिष्ट एवं योग प्रशिक्षक श्री ललित मोहन व श्री यशवंत कुमार ने ध्यान सत्र के अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की । तथा इस कार्यक्रम में डॉ. प्रीती शर्मा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. दीप प्रकाश, डॉ. प्रीती बोरा, डॉ. मोनिका द्विवेदी, डॉ. पूजा भट्ट, डॉ. ज्योति जोशी, सुमन अधिकारी, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. एस. एन. ओझा आदि मौजूद रहे।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page