Connect with us

उत्तराखण्ड

के.वी.एम. विद्यालय में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया वार्षिक खेल उत्सव ( उड़ान -छूना है आसमान)

अजय कुमार वर्मा

के.वी.एम. विद्यालय लामाचौड़ हल्द्वानी में। दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम (उड़ान-छूना है आसमान) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि हल्द्वानी शहर की मजिस्ट्रेट श्रीमती रिचा सिंह, पूर्व जिला महामंत्री बीजेपी श्री प्रदीप जनोटी, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती कमलेश भंडारी, प्रबंधक महोदय श्री मंजुल भंडारी, के.वी.एम विद्यालय लामाचौड़ प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अमोला, के. वी.एम. विद्यालय हीरानगर अकादमिक निर्देशक श्री आर.सी. गुरुरानी, प्रशासक श्री अंशुल वर्मा, उपप्रधानाचार्या श्रीमती एकता साह, कार्यक्रम की आयोजिका एवं के.वी.एम. किड जॉन निर्देशिका भूमिका भंडारी, भव्य भंडारी श्रीमती नीलिमा भाकुनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजिका भूमिका भंडारी ने अतिथियों का स्वागत अपने भाषण से किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 3 के बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनमें जंगल डांस, बॉल डांस, योगा और डंबल डांस थे। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई, जिनमें बॉल इन द बकेट प्रतियोगिता में आदिका यादव, वेदिका जोशी, सानवी काण्डपाल ने फिश दौड़ में सहजवीर सिंह, आशीष, यश माथुर ने हेडल दोड़ में रेयान शेख, अरशिफा खान, हर्षिका कार्की ने पिक एंड प्लेस में गीतिशा, कनिका, अगम्या ने स्वट एंड जेट में अशद, आरिज, शिवांश ने क्राउनिंग ग्लोरी में हर्षिता एवं आस्था, मनस्वी एवं रक्षिता, सनाया एवं सुरवीन ने फास्ट एंड फ्यूरियस में प्रतीक कुमार, लोकेश वर्मा, प्रत्यूष मेहरा ने ओबस्टिकल दौड़ में उदय बिष्ट, जाग्रत, मयंक पडलिया तथा बॉल इन द रिंग में प्रगति गुप्ता, सि‌द्धि साह, शिवानी तिवारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अविभावकों के लिए भी प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें युगल दौड़ में हरीश आर्या एवं किरन आर्या, पंकज देउपा एवं सरिता देउपा अमित रस्तोगी एवं गौरी रस्तोगी ने बैलंशिग द बॉल में गीता डसीला, नीरजा खोलिया, उषा बोहरा ने क्रमशः प्रथम, ‌द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ऋचा सिंह ने सभी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की, और कहा कि संगीत और खेल कूद के द्वारा बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास होता है और यही बच्चे हमारे देश का भविष्य निर्धारित करते है। अंत में के.वी. एम विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती कमलेश भंडारी ने अतिथियों, शिक्षकों, अविभावकों, छात्रों तथा अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। यह उत्सव 30/12/2023 को सम्पन्न होगा । जिसमें 30 दिसम्बर को सीनियर कक्षाओं की खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page