उत्तराखण्ड
एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा राजपुरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैं जाकर नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराधो एवं उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं हेतु जारी “Uttarakhand Police App” के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी दी
नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो धीरे-धीरे हमारे बच्चों एवं युवा पीढ़ी को खोखला करते जा रही हैं, नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम मे आज दिनांक 25 जुलाई 2022 को श्री हरबंस सिंह, श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत संचालित राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में पहुंचकर वहां अध्ययनरत स्कूली छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
अपने वक्तव्य में एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कहा गया, कि वर्तमान में प्रचलित विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से ना सिर्फ हमें मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान होता है बल्कि हमारे पारिवारिक सदस्यों एवं समाज पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है, इसीलिए अवैध रूप से समाज में प्रचलित विभिन्न नशीले पदार्थो जैसे- स्मैक, अफीम, चरस,गांजा, हीरोइन इत्यादि मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। उनके द्वारा छात्र- छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान समय में विभिन्न बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन होने के कारण अनेकों प्रकार के साइबर क्राइम अपराध भी बढ़ चुके हैं। साइबर अपराधी विभिन्न वस्तुओं, उत्पादों एवं रुपयों का लालच देकर हमें अपने चंगुल में फंसा रहे हैं जिनसे हमे सावधान रहने की आवश्यकता है अतः हमें अपना मोबाइल, लैपटॉप या साइबर कैफे इत्यादि में कंप्यूटर उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए इसी क्रम में उनके द्वारा स्कूली बच्चों को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो वह राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या नैनीताल पुलिस द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 81712 00003 में कॉल करके साइबर क्राइम की घटना से संबंधित जानकारी देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इसके पश्चात उपनिरीक्षक श्री दिनेश जोशी, प्रभारी चौकी राजपुरा हल्द्वानी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधो की रोकथाम, पुलिस सत्यापन कार्यवाही, e fir एवं आपातकालीन सेवाओ के लिए विभिन्न ऐप को संग्रहित करके Uttrakhand Police App नाम से एकल ऐप लॉन्च किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उनके द्वारा बाल अपराधो की शिकायत हेतु जारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, महिला उत्पीड़न/छेड़खानी की शिकायत हेतु जारी आपातकालीन नंबर 1090 के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उपरोक्त जन जागरूकता अभियान के दौरान श्री हरवंश सिंह, श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री दिनेश जोशी, प्रभारी चौकी राजपुरा हल्द्वानी सहित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।