Connect with us

उत्तराखण्ड

गैंगस्टर रितेश पाण्डे तथा उसकी पत्नी पिंकी पाण्डे की 37 लाख की सम्पत्ति जब्त करने के हुए आदेश-

पुलिस महानिऱीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणें के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को अवगत कराया गया है कि अभियुक्तगण रितेश पाण्डे पुत्र , मोहन चन्द्र पाण्डे, निवासी: जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी. रोड, हल्द्वानी जिला – नैनीताल, 2 आदित्य मेहरा पुत्र डी०एस० मेहरा, निवासी: पंकज निवासी, मल्लीताल नैनीताल, 3- श्रीमती कविता मेहरा पत्नी डी०एस० मेहरा, निवासी: पंकज निवासी, मल्लीताल नैनीताल द्वारा गिरोह बनाकर सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के एवज में आम जनता के साथ घोखाधड़ी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित किये जाने पर थाना-मुखानी में मु0अ0सं0- 297 / 2022 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना की जा रही है। विवेचात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त रितेश पाण्डे की सम्पत्ति की उप निबन्धक, द्वितीय, हल्द्वानी से जानकारी प्राप्त करने पर अभियुक्त रितेश पाण्डे की पत्नी पिंकी पाण्डे द्वारा दिनांक 16.06.2014 को ग्राम मुखानी, तहसील – हल्द्वानी, जिला – नैनीताल के खाता संख्या: 608, फसली 1401-1406 के खसरा नं0-0318 मि0 115.00 वर्ग मी० तथा इसके अन्तर्गत भूतल एवं प्रथम तल पर 166.35 वर्ग मी0 में निर्मित भवन 30 लाख रूपये में क्रय किया गया है तथा सहायक सम्भागीय अधिकारी, हल्द्वानी की आख्या के आधार पर अभियुक्त रितेश पाण्डे की पत्नी पिंकी पाण्डे द्वारा एक्टिवा स्कूटी संख्या: 04एई – 7498 ( अनुमानित कीमत 01 लाख रूपया) एवं कार आई-10 संख्याः यूके 04 एएफ – 7776 (अनुमानित कीमत 06 लाख रूपया) क्रमशः दिनांक 17.11.2020 एवं 17.03.2021 को अपने नाम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त रितेश पाण्डे व उसकी पत्नी श्रीमती पिंकी पाण्डे के पास वैध आय के स्रोत नहीं है तथा अभियुक्त की पत्नी घरेलू महिला है । अभियुक्त के पिता द्वारा अभियुक्त के क्रियाकलापों से तंग आकर अपनी सम्पत्ति से बेदखल की कार्यवाही की गयी है । अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड में विभन्न जनपदों के थानों में सरकारी नौकरी लगाने के

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, नैनीताल द्वारा विवेचक / उ0नि0 की आख्या संलग्नकर संस्तुति सहित उपलब्ध करायी गयी है कि अभियुक्त श्री रितेश पाण्डे पुत्र श्री मोहन चन्द्र पाण्डे, निवासीः जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी, जिला – नैनीताल द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपनी पत्नी श्रीमती पिंकी पाण्डे के नाम से क्रय की गयी उपरोक्त सम्पत्ति को धारा – 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत जब्त करने के आदेश पारित करने हेतु पत्राचार किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या के साथ संलग्न गैंग चार्ट कोतवाली लालकुआँ से विदित है कि अभियुक्त श्री रितेश पाण्डे एवं अन्य दो उक्त अभियुक्तगण श्री आदित्य मेहरा व कविता मेहरा के विरूद्ध थाना

मुखानी में पंजीकृत 1- प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या: 191 / 2022 अन्तर्गत धारा 420 भादवि 2 – प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या: 192/2022 अन्तर्गत धारा – 420 भादवि तथा अभियुक्त श्री दीपक सैनी एवं आदित्य मेहरा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या: 193 / 2022 अन्तर्गत धारा – 420 भादवि विवेचनाधीन हैं। अभियुक्त श्री रितेश पाण्डे द्वारा सह- अपराधियों के साथ मिलकर जनता के भोले-भाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी में लगाने का झांसा देकर पैसे लेकर धोखाधड़ी आदि की घटनाएँ करना पाया गया है। अभियुक्तगणों द्वारा संयुक्त रूप से उक्त अपराध किये जाने पर, थाना – मुखानी में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या: 297 / 2022 अन्तर्गत धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया है तथा दौराने विवेचना अभियुक्त रितेश पाण्डे एवं उनकी पत्नी श्रीमती पिंकी पाण्डे के पास कोई वैध आय का स्रोत नहीं होना पाया गया, जिससे कि अभियुक्त प्रश्नगत चल / अचल सम्पत्ति क्रय करता । अभियुक्त श्री रितेश पाण्डे द्वारा गिरोहबंद होकर अपराध करके अर्जित किये गये धन से प्रश्नगत चल / अचल सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम से क्रय किया जाना विदित है, जो कि उ०प्र० गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने योग्य पायी गयी

अतः जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल महोदय द्वारा “उत्तर प्रदेश, गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम, 1986 की धारा-14 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त श्री रितेश पाण्डे पुत्र श्री मोहन चन्द्र पाण्डे, निवासी: जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी, जिला – नैनीताल द्वारा गिरोहबंद होकर तथा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से क्रय की गयी निम्न चल / अचल सम्पत्तियों को कुर्क (Attachment) करने का दिनांक 10-05-2023 आदेश पारित को किये

1- श्रीमती पिंकी पाण्डे पत्नी श्रीमती रितेश पाण्डे के नाम रजिस्टर्ड ग्राम-मुखानी, तह-हल्द्वानी, जिला – नैनीताल के खाता संख्या: 608 (

फसली 1401 – 1406) के खसरा नम्बर 0318 मि0 115 वर्ग मीटर भूमि मय भवन । रु0- 30 लाख – श्रीमती पिंकी पाण्डे पत्नी श्रीमती रितेश पाण्डे के नाम रजिस्टर्ड स्कूटी एक्टिवा वाहन संख्या यूके 04 एई-7498 रु0- 1 लाख श्रीमती पिंकी पाण्डे पत्नी श्रीमती रितेश पाण्डे के नाम रजिस्टर्ड आई-10 कार वाहन संख्या यूके 04 एएफ-7776 – 6 लाख,,

उक्त कुर्क अचल सम्पत्ति क्रमांक 1, के रीसीव / प्रबन्धन हेतु अधिनियम की धारा 14 (2) के तहत तहसीलदार, हल्द्वानी को तथा क्रमांक 02 व 03 में अंकित चल सम्पत्ति / वाहनों के रीसीव / प्रबन्धन हेतु प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, हल्द्वानी को नियुक्त किया जाता है तथा अधिनियम की धारा 14 (3) के तहत उक्त कुर्क सम्पत्ति के प्रभावी प्रबन्धन हेतु पुलिस सहायता की व्यवस्था किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को अधिकृत किया जाता है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page