उत्तराखण्ड
उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीजी स्वास्थ्य से की भेंट
उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन
की नव निवाचित कार्यकारणी द्वारा उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य महानिदेशक का स्वागत किया गया।
उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय में आज उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट की।
एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष भारती जुयाल महामंत्री एल्विना मैंथ्यू एवं प्रांतीय कार्यकारणी द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया।
एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशक को कई महत्वपूर्ण समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से समायोजन, पदोन्नति, एवं पारस्परिक स्थान्तरण आदि शामिल हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष भारती जुयाल, प्रांतीय महामंत्री एल्विना मैंथ्यू, कोषाध्यक्ष मस्तराम, प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिना शाह एवं कुसुमलता रावत, उपाध्यक्ष उषा जोशी एवं गिरीश चन्द्र, सलाहकार बबिता शर्मा एवं इंदु शर्मा, मीडिया प्रभारी रेहाना सुल्तान, प्रिया डोभाल, रितु थापा, सविता पाठक, प्रवक्ता वीर कौर ऋतु सिंह, विद्या चौबे उपस्थित थे।