Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0सी0 पंत द्वारा आज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हल्दुचौड़ का किया औचक निरीक्षण ,,,

मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0सी0 पंत द्वारा आज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हल्दुचौड़ का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र में कई खामियां पाई गई जिनका मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। चिकित्सालय के फार्मासिस्ट ने अवगत कराया गया कि दवाओं की कमी है, मुख्य चिकित्साधिकारी ने दवाइयां पोर्टल के माध्यम से सी एम एस डी से मंगाने हेतु निर्देशित किया। प्रसव कक्ष में अति आवश्यक बेबी वर्मार नहीं था जिसे चिकित्साधीक्षक को तुरंत मंगाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के रिकार्ड देखने पर ज्ञात हुआ की लगभग 200 रोगी प्रति माह चिकत्सालय मैं भर्ती होते हैं, रोगियों एवं उनके तीमारदारों द्वारा शौचालयों का प्रयोग किया जाता है जिसके स्वच्छ रख रखाव के लिए तुरंत ही कर्मचारी भेजे जाएंगे। प्रयोगशाला सामाग्री एवं आवश्यक मशीनों को तुरंत भेजा जाएगा। चिकित्साधीक्षक ने सोनोलॉजिस्ट की आवास्यकता के बारे में बताया, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बुधवार को अल्ट्रासाउंड के लिए 01 सोनोलॉजिस्ट को भेज दिया जाएगा, जिससे गर्भवती माताओं को कोई परेसानी नहीं हो। चिकित्सालय परिसर में रखी एम्बुलेंस की सही रख रखाव कर उसे रोगियों हेतु संचालन के लिए चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया गया। रिकार्डों के आधार पर पाया गया कि चिकित्सालय में प्रत्येक दिन 200 से 250 रोगी दिखाने के लिए आते हैं जिनके बैठने के लिए उचित मात्रा में बैंच शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्थानीय समाज सेवक श्री गोविंद बल्लभ भट्ट जी सेवानिवृत प्रधानाचार्य जी का स्वागत करते हुवे मुलाकात की, उनके साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की, उनका आभार जताया की वह स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करते रहते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने उन्हें एवं चिकित्साधीक्षक को विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वह मुलाकात करें, जन स्वास्थ्य से संबंधित अपनी बात रखें, वह हर संभव उनका समयबद्ध निराकरण कर दिया जाएगा।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page