उत्तराखण्ड
महिला चिकित्सालय हलद्वनी पर विश्व निमोनिया दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया गया
हलद्वनी
आज दिनाक 12 नवम्बर 2021 को महिला चिकित्सालय हलद्वनी पर विश्व निमोनिया दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया गया , कर्यक्रम का शुभारंभ डॉ भगीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थि आशा, ए0एन0एम0, स्टाफ को बताया गया कि हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है. ‘निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण (इन्फेक्शन) है, जिसके कारण फेफड़ों में द्रव या मवाद भर जाता है. इससे कारण लगातार खांसी बनी रहती है, बुखार रहता है और सांस लेने में तकलीफ होती है. हर आयु वर्ग के लिए चिंता का विषय है. इतना ही नहीं बुजुर्गों में निमोनिया का बढ़ा हुआ स्तर जानलेवा भी हो सकता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0एस0 नेगी द्वारा बताया गया सर्दी में अकसर बच्चों को निमोनिया होने का डर रहता है। यह कोई छोटी-मोटी बीमारी नहीं है। निमोनिया फेफड़ों में असाधारण तौर पर सूजन आने के कारण होता है। इसमें फेफड़ों में पानी भी भर जाता है।
आमतौर पर निमोनिया कई कारणों से होता है जिनमें प्रमुख हैं बैक्टीरिया, वायरस, फंगी या अन्य कुछ परजीवी। सामान्यत: बैक्टीरिया जनित निमोनिया दो से चार सप्ताह में ठीक हो सकता है। वही इसके विपरीत वायरल जनित निमोनिया ठीक होने में अधिक समय लेता है।
निमोनिया में कई रोगी खून भी थूकते हैं। इसके अलावा चमड़ी के रंग का नीला पडऩा, मतली, उल्टी, व्यवहार परिवर्तन, थकान, भूख न लगना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द भी होता है। छाती में दर्द, तेज बुखार, सर्दी लग कर शरीर ठंडा पड़ जाना, सिर दर्द, सूखी खांसी, खांसने पर कम मात्रा में ललाई युक्त कफ आना।
छोटे या नवजात बच्चों में कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं देता है। बच्चे देखने में बीमार लगें तो उन्हें निमोनिया हो सकता है। बच्चो को सर्दियों मैं ऊनि कपड़े पहनाए व नंगे पैर न रहने दे। खाना बनाने खिलाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धोये। पानी ढक कर रखे। अन्य किसी भी जानकारी के लिये 104 नयम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।
कार्यक्रम पर डॉ ब्रजेश बिष्ट, डॉ रस्मी पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ मोनिका खर्कवाल, मदन महेरा, सरयू जोशी, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, दीपिका तिवारी, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी, ललित, आदि उपस्थित रहे
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल