Connect with us

उत्तराखण्ड

समाजसेवी पवन जाटव ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर 25,नेपालवासियों की जांच मांग की है,

नैनीताल नेपाली मूल के निवासी द्वारा सरकारी जमीन पर अत बीते कई वर्षों से नेपाल से आये कई लोगों ने नैनीताल शहर व नैनीताल जिले ग्राम सभा खुर्पाताल के तोक सारी व नैनीताल शहर में कई ऐसे नेपालवासी है जिन्होने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर आवास बना लिया है एवं गलत तरीके से वोटर लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा दिया गया है। कुछ ऐसे भी नेपालवासी मिले है जिन्होंने गलत दस्तावेजों के आधार पर फुटपात की वैन्डर जोन लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा लिया है एवं कई नेपालवासीयों ने नाव चलाने का लाइसेंस भी बना लिया गया है। जिसको लेकर के मेरे द्वारा नेपाली मूल के लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा व भारत के गलत तरह से दस्तावेज बनाने हेतु मा० उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है जिसकी सं०-WPPIL No-141 of 2024 है। कुछ ऐसे नेपालवासी है जिन्होने गलत तरह से सरकारी जमीन पर कब्जे हेतु घर व गलत तरह से भारत के दस्तावेज तैयार किये गये है जिनके नाम मै आपको देना चाहता हूँ।

1- सुंदर कुमार पुत्र कुल बहादुर निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

2-चंपा देवी पत्नी सुंदर कुमार निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

3-बद्री बिष्ट पुत्र कमल बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

4-मशरा देवी पत्नी बद्री बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

5- मन्नू बिष्ट पुत्र बद्री बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

6-रमेश बिष्ट पुत्र बद्री बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

7-गंगा बिष्ट पत्नी रमेश बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

8-नवीन बिष्ट पुत्री बद्री बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

9-बंसती पत्नी नवीन बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

10- प्रेम बिष्ट जो इंडियन गैस की गाडी चलाता है। निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

11-गौरी देवी पत्नी प्रेम बिष्ट निवासी रूकुड कम्पाउंड मल्लीताल संलग्न वोटर लिस्ट

12-भावना बिष्ट पत्नी दिलीप सिंह बिष्ट है जिसमें दिलीप बिष्ट ने विधिवत तरह से नागरिकता भारत की नहीं ली है। एवं सूत्र की मुताबित भावना बिष्ट भी नेपाली मूल की है जो जॉच का विषय है। संलग्न – फुटपात वैन्डर जोन लिस्ट कमाकं स० -49

13-सरिता पुत्री प्रेम राम संलग्न- फुटपात वैन्डर जोन लिस्ट कमाकं स0-55
14-कृष्णा पासवान पुत्र सोराई संलग्न फुटपात वैन्डर जोन लिस्ट कमाकं स0-66

15-विजय कुमार पुत्र किशन राम संलग्न फुटपात वैन्डर जोन लिस्ट कमाकं स0-71

16-राजेन्द्र प्रसाद पुत्र किशन राम संलग्न फुटपात वैन्डर जोन लिस्ट कमाकं स0-74

17-सुनीता आर्या जो फुटपात में दुकान लगाती है। जिनकी दूसरी शादी वर्तमान में मो० इकरार पुत्र अतिक अहमद के साथ हुई है। महोदय बताना चाहता हूँ कि इनकी पूर्व में शादी नेपाली मूल के व्यक्ति से हुई है। और सुनीता आर्या खुद भी नेपाली मूल की है। एवं इन्होने अपने व अपने बच्चों के दस्तावेज गलत तरह से भारत के बनाये गये है एवं इनके पति मो० इकरार का वर्तमान में नाम अनुभव

आर्या है। 18′-किशन पुत्र विमल जो परिवार संग हरिनगर तल्लीताल में रहता है मूल रूप से नेपाल निवासी है। संलग्न वोटर आई०डी की छायाप्रति ।

19-गीता देवी जो खुर्पाताल के तोक सारी में रहती है एवं प‌ट्टे के जमीन पर कब्जा कर आवास बनाया गया है जिसमें बिजली का कनेक्शन भी लगाया गया है। जिसकी कनेक्शन सं० 591A529828774 है।

20-राम सिह जो खुर्पाताल के तोक सारी में रहते है। एवं पट्टटी के जमीन पर कब्जा कर आवास बनाया गया है। जिसमें बिजली का कनेक्शन लगया गया है। जिसकी सं0-591SEH 1 074676 है।

21- राम बिष्ट पता राजमहल कंपाउड नैनीताल अपने दो भाईयों के साथ नैनीताल में रहता है एवं इसके एक भाई का नाम धमेन्द्र बिष्ट जिसे (दरी) के नाम से भी जाना जाता है।

महोदय राम बिष्ट 115 नं0 की नाव चलाता है। व नाव चालक है। इसके द्वारा गलत तरीके से दस्तावेज तैयार करे गये है। एवं नाव का लाइसेंस बनाया गया है जिसमें राम बिष्ट सहित इसके भाईयो की भी जाँच अनिवार्य है।

22-दिनेश भण्डारी पुत्र श्री राम भण्डारी निवासी अवागढ़ कंपाउड मल्लीताल नैनीताल नाव चालक

23-बबलू आर्या पुत्र तारा राम आर्या निवासी स्टॉफ हाउस मल्लीताल नैनीताल नाव चालक । 24-संजय पुत्र श्री कमल निवासी बलरामपुर कंपाउड मल्लीताल नैनीताल

25- चन्नी राम पुत्र श्री हीरा राम निवासी-स्नोव्यू वाट स्टाप हाउस मल्लीताल नाव चालक कुछ सूत्रो द्वारा बताया गया की नेपाली मूल का व्यक्ति है। जिसकी जॉच किया जाना अति आवश्यक है।। कि उक्त सभी व्यक्तियों की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे भारत की सुरक्षा को एक बड़ा खतरा न हो सके। पवन जाटव।।पुत्र श्री सुरेश जाटव निवासी शेरवानी कंमाउड मैलरोज मल्लीताल, नैनीताल मो0 9927708537

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page