Connect with us

उत्तराखण्ड

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक शोक सभा अयोजित की गई जिसमें बस हादसे में मृत आत्मा को शांति के लिए श्रद्धांजलि के साथ प्रार्थना की गई!,,


पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,मटरगली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा कल हुए बस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया बस सवार अपनी मंजिल के लिए गोलीखाल से रामनगर के लिए अपनी यात्रा के लिए बैठ गए सभी अपने त्योहारों को अपने परिवार के साथ मनाकर अपनी मंजिल के लिए जा रहे थे अचानक बस में कोई खराबी आ जाने की वजह से बस के हादसे को कोई नहीं रोक पाया बस गहरी खाई में जा गिरी जिसकी वजह से 36 यात्रियों की अकाल मृत्यु हो गई दिल को दहलाने वाले इस हदसे पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई घायलों के लिए जल्द स्वस्थ लाभ की कामना प्रभु से की गई परिवार को साहस के साथ इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें शोक सभा में मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री अतुल गुप्ता,प्रेम चौधरी,मोइन बाबा,मनीष वर्मा,पंकज महाजन,लक्ष्मी नारायण,रोहित गौड,डॉ लक्ष्मण सिंह नेगी,त्रिलोक गुप्ता,आन सिंह पडियार,सौरभ सिंघल,परविंदर सिंह नागपाल डिंकी,वकार अहमद,संदीप सक्सेना,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,राकेश वाष्णेय,जसपाल सिंह लस्सी,मोहम्मद आरिफ,इरशाद सिद्दीकी,विनोद कुमार अग्रवाल,मुकुंद गुप्ता,विनोद कुमार गुप्ता,राहुल दुआ,मनोज साहू,आदि व्यापारी मौजुद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page