Connect with us

उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड देहरादून टीम ने इगास बग्वाल बड़ोनी जी की मुर्ती के सामने दिये जलाकर प्रदेश वासियों दी बधाई..

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून,,आज घंटाघर स्थित पर्वतीय गांधी स्व श्री इंद्र मणि बडोनी जी की प्रतिमा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके आम आदमी पार्टी ने प्रदेश वासियों को राज्य के लोक पर्व ईगास बग्वाल(बूढ़ी दिवाली) की दिये जलाकर बधाई दी।आज ओएनजीसी चौराहे में एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए मिष्ठान वितरण के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए केवल दीप प्रज्वलित कर व मृत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण कर सादे कार्यक्रम से ईगास की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार अब तक हर मोर्चे पर असफल रही है तमाम त्योहार लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के चलते नहीं मना पाते उपर से अभी प्रदेश अल्मोड़ा बस हादसे से ऊबर नहीं पाया था कि राजधानी में अर्ध रात्रि को लोक पर्व ईगास के दिन दूसरा हादसा हो गया।सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।

महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार का फोकस सिर्फ एडवरटाइजिंग पर है जमीन पर कोई असर कभी नहीं देखा गया जो बच्चे देहरादून की दुर्घटना में मारे गए हैं हम इश्वर से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार को सांत्वना दे।

महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर सरकार केवल ढोल पीट रही है।जबकि सड़कों पर लगे अधिकांश सी सी टी वी कैमरे तक खराब पड़े हैं।अगर बच्चों से भरी गाड़ी को किसी चौराहों में रोक कर पूछताछ की गई होती तो शायद दुर्घटना को टाला जा सकता था।महानगर अध्यक्ष शरद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री महानगर महासचिव जितेन पंत,कोषाध्यक्ष वीर सिंह,सचिव चौधरी रविन्द्र,हरि सिमरन सिंह,सी पी सिंह,प्रकाश शर्मा,मुकुल बिड़ला,तारा दत्त डंगवाल,शुभम कुमार आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page