Connect with us

उत्तराखण्ड

लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

 • लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
 • हल्दूचौड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कैंप में दी गई विभिन्न जानकारिया।
हल्दूचौड़ यहां डूंगरपुर पंचायत घर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा आयोजित लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार विभिन्न प्रकार की दी जाने वाली सुविधाएं एवं उनके हक हकूक के प्रति जागरूक किया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण हाईकोर्ट के विशेष कार्य अधिकारी मोहम्मद गुफरान तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनिताल के सचिव शमा परवीन, सिविल जज सीनियर डिविजन ज्योति वाला सिविल जज जूनियर डिविजन विशाल गोयल सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती सोनिया, राघिब के अलावा वक्ताऐ डीपीओ व्योमा जैन, डॉक्टर सदफ माजिद तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे
इस दौरान शिविर में वक्ताओं ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार एवं उन्हें मिलने वाली पेंशन एवं महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अलावा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के भी टिप्स दिए गए इस अवसर पर वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी सफल बनाने का आह्वान किया उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण हाईकोर्ट के विशेष कार्य अधिकारी मोहम्मद गुफरान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगे हुए कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से लाभार्थियों को लाभ मिलेगा तथा महिलाओं में जागरूकता आएगी उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आव्हान कर कहा कि इस प्रकार के शिविरों में उपस्थित होकर जानकारी लेकर औरों को भी जागरूक किया जाना चाहिए इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ग्राम प्रधान मीना भट्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट कन्नू दुमका आंगनवाड़ी कार्यकर्ती चंपा गोस्वामी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page