Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 23 बेरोजगार युवाओं को 91.05 लाभ के...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 23 बेरोजगार युवाओं को 91.05 लाभ के ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत समिति द्वारा किये गये।

बागेश्वर
जनपद में युवाओं बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 23 बेरोजगार युवाओं को 91.05 लाभ के ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृत समिति द्वारा किये गये। जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जनपद के 34 लोगों के ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 11 अनुपस्थित रहें तथा 23 लोगो को 91.05 लाख का ऋण प्रार्थना पत्र बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय, भैस पालन, पोल्ट्री फार्म, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, खच्चर पालन, मोबाईल रिपेयरिंग, कारपेंटर, सिंलाई-बुनाई सेंटर, जडी-बूटी, रैस्टोरेंट, कॉस्मेटिक आदि व्यवसाय हेतु स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गयें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना महत्पूर्ण हैं,जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन को रोकने में भी सहायक होगा। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दियें कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित करायें ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिस स्वरोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं वहीं रोजगार प्रारंभ कर धनराशि का व्यय करें तथा स्वरोजगार प्रारंभ करने से पूर्व रोजगार संबंधी जानकारी अथवा प्रशिक्षण अवश्य ले लें। उन्होंने कहा युवा स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करें, तथा बैंकों का ऋण भी समय से अदा करें।  जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग सहित सभी बैकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र समिति द्वारा स्वीकृत कर बैंकों को प्रेषित कियें जा रहें है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता से ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें। 

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0 जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, एसबीआई अमित कुमार चौधारी, सहायक प्रबंधक उद्योग पंकज तिवारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।  

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page