Homeउत्तराखण्डखड़िया के कट्टो के नीचे अवैध लीसा तस्करी करते हुये 02 युवको...

खड़िया के कट्टो के नीचे अवैध लीसा तस्करी करते हुये 02 युवको को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में लगातार अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे अभियानों के तहत डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ यातायात एवं श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था का ना कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 13/6/22 को काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान एक वाहन कैन्टर संख्या UK04CA4385 को रोककर चैक किया गया तो उसमें 02 व्यक्ति खष्टी दत्त पुत्र जय दत्त निवासी देवली भद्रकोट पो0 देवली तहसील धारी जिला नैनीताल व रवि भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी भट्ट बेकरी आर0के0 टैन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा हल्द्वानी द्वारा उपरोक्त वाहन में 102 अवैध खड़िया के कट्टो के नीचे 188 टीन अवैध लीसा जिन्हे खडिया के कट्टो के अन्दर छुपाकर ले जाया जा रहा था को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
थाना काठगोदाम में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मु0 FIR NO 73/22 धारा 26 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत किया गया । दोनो व्यक्तियों को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम उ0नि0 फिरोज आलम कानि0 योगेश कुमार
कानि0 हरीश पूरी

यह भी पढ़ें -   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page