Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड क्रांति दल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पुतला फूंक कर...

उत्तराखंड क्रांति दल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पुतला फूंक कर जताया विरोध ,,

यूकेडी के युवा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेश सेन के नेतृत्व मे पुतला जलाया उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा इस दौरान उनियाल नेआरोप लगाते हुए कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा छात्रों के फ्रेशर समारोह में परिचय के समय जब छात्रों ने अपना परिचय मूलनिवासी के रूप में दिया तो उस पर कुलसचिव पूर्व कार्यवाहक कुलपति डॉक्टर ए के शुक्ला द्वारा आपत्ति जताते हुए छात्रों को मूलनिवासी नहीं कहने की चेतावनी दी गई जिसका उत्तराखंड क्रांति दल घोर निंदा करता है युवा नेता देवेश सेन आर्य ने कहा कि यदि इस प्रकार का व्यवहार उच्च शिक्षित एवं प्रतिष्ठित पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा किया जाएगा तो निश्चित रूप से वह संस्थान आगे नहीं बढ़ सकता और यही कारण है कि विश्वविद्यालय का दिनोंदिन शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है आरोप लगाया किसी मानसिकता के लोग ही विश्वविद्यालय को केंद्पालिका बनाने की कवायद करते चले आ रहे हैं जिन्हें उत्तराखंड के मूल निवासियों से आपत्ति है उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि कुलसचिव से इस्तीफा लिया जाए।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल केंद्रीय ,कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की दो देवेश सेन आर्य और युवा अधिवक्ता पवन बिष्ट, हर्ष तिवारी, मनीष बिष्ट ,कर्तव्य पाठक ,मयंक पांडे सोनू कार्की ,नरेंद्र सिंह थायत राहुल भट्ट आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page