Homeउत्तराखण्डआजादी के अमृत महोत्सव के उज्जवला भारत एवं उज्जवला भविष्य पावर 2047...

आजादी के अमृत महोत्सव के उज्जवला भारत एवं उज्जवला भविष्य पावर 2047 प्रत्येक जनपद मे चयनित दो स्थानों पर 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजन हेतु बैठक आहूत

नैनिताल
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे आजादी के अमृत महोत्सव के उज्जवला भारत एवं उज्जवला भविष्य पावर 2047 प्रत्येक जनपद मे चयनित दो स्थानों पर 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई।
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव जनपद के भवाली क्षेत्र में नगर पंचायत बैंकेट हॉल एवं नैनीताल मे शैले हॉल का चयन बैठक में किया गया। महोत्सव का ग्रान्ड फिनाले 30 जुलाई को शैले हॉल नैनीताल में सम्पादित कराया जाना चयनित हुआ है। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक तथा समारोह स्थल पर एलईडी स्थापित कराये जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी का निर्देश दिये। उन्होने समारोह स्थल पर विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल को सुचारू विद्युत देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि समारोह मे माननीय प्रधानमंत्री चयनित स्थानों पर सौभाग्य, डीडीयूजीजेवाई, आईपीडीएस आदि योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल को कहा है कि योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को समारोह स्थल तक लाने व वापस छोडने हेतु व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने 30 जुलाई ग्रान्ड फिनाले हेतु वर्चुअल संवाद हेतु आवश्यक लीज लाईन राउटर एवं मीडिया कर्नवटर एवं एलईडी आदि की व्यवस्थाओं हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा समारोह मे विशिष्ट जनों ,जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, माननीय प्रभारी मंत्री जनपद आमंत्रण किये जाने हेतु ससमय आमंत्रण पत्र प्रेषित करने के निर्देश वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा को दिये।

यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,
यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा संदीप सिंह ,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्ब्याल मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत , एनआईसी राजेश तिवारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page