Homeउत्तराखण्डविकास में अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें ,सौरभ बहुगुणा।

विकास में अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें ,सौरभ बहुगुणा।

जनपद प्रभारी मंत्री/पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रोटोकॉल, कौशल एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिला योजना की बैठक लेते हुए 43.75 करोड़ की जिला योजना परिव्यय अनुमोदित किया। उन्होंने कहा कि जनपद का विकास प्राथमिकता है इसलिए क्षेत्र के विकास में अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृषि के साथ ही पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान दिया जाय। 
प्रभारी मंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि सरकारी धन का दुरपयोग कतर्इ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शौचालय में अनिवार्य रूप से जल संयोजन अनिवार्य रूप से होना चाहिये व शौचालय निर्माण से पूर्व जो भी संस्था अथवा प्रतिनिधि शौचालय का प्रस्ताव देता है उनसे उसके संचालन का शपथ पत्र भी अनिवार्य रूप से लिया जाय। उन्होंने उरेड़ा द्वारा पूर्व में लगाये गये सोलर लार्इटों की जॉच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये साथ ही उन्होंने परियोजना प्रबन्धक उरेडा को अच्छी क्वालिटि के सोलर लार्इट लगाने के साथ ही उनकी मेंटेनेन्स व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही दुर्गम क्षेत्र कपकोट में भैंसा सांड देने के निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिये। 
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र भ्रमण दौरान गॉव में जनता के बीच जा कर योजनायें बतायें व उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें तथा योजना बनाने से पूर्व जनप्रतिनिधियों से योजना प्रस्ताव भी आवश्य लिये जायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिये बिना ही जिला योजना में योजनायें प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर दोबारा जिला योजना प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने विधायक कपकोट की मॉग पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुअर, बन्दरों द्वारा फसलों को भारी नुकसान से बचाने हेतु सुरक्षा प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिये। 
बैठक में कृषि विभाग का 319.75 लाख, उद्यान 283.75, पशुपालन 243 लाख, मत्स्य 150 लाख, सिंचार्इ 360 लाख, लघुडाल 261.67 लाख, पर्यटन 433 लाख, शिक्षा 437 लाख, चिकित्सा 90.50 लाख, जलसंस्थान 297.31 लाख, लोनिवि 780.56 लाख, बाल विकास 41.54 लाख, सहित अन्य विभागों का परिव्यय अनुमोदित किया गया। 
जिलाधिकारी विनीत कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना व कौशल विकास ग्रामीण लाभार्थियों को चैक, चाबी, प्रमाण पत्र व किट वितरित किये। 
   इससे पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस लार्इन में बेटमिंटन हॉल का उद्घाटन किया। 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, कपकोट गोविन्द बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गोविन्द दानू, हेमा देवी, पुष्पा दानू, सदस्य नवीन परिहार, गोपाल सिंह, जनार्दन लोहनी, मदन राम, नरेन्द्र लाल, पूरन सिंह, चन्दन सिंह, हरीश ऐठानी, धीरेन्द्र परिहार, इन्द्रा परिहार सहित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page