Homeउत्तराखण्डआयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार...

आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी

हल्द्वानी – मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, सड़क, विद्युत, पेयजल भूमि, अतिक्रमण,आदि से सम्बन्धित 37 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने दूरभाष से वार्ता कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं को निस्तारित कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जायडस वैलनेस इम्पलाइज यूनियन सितारगंज उधमसिह नगर के इम्पलाइज यूनियन द्वारा अवगत कराया कि कम्पनी में 150 स्थाई कर्मचारी तथा 1200 अस्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं। 17 जून 2022 को कम्पनी के गेट पर बोर्ड चस्पा कर कम्पनी को बन्द कर दिया गया है। कर्मचारियों ने आयुक्त को अवगत कराया कि वे कम्पनी में 2009 से कार्यरत हैं, कम्पनी बन्द हो जाने से उनके सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है जिस पर आयुक्त ने एमडी सिडकुल उधमसिह नगर को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये। प्रधान संगठन विकास खण्ड हल्द्वानी द्वारा अवगत कराया कि बरेली रोड के क्षेत्र के साथ ही गौलापार व चोरगलिया मे जंगली हाथियों द्वारा विगत 25-30 वर्षों से लगातार किसानों की बहुमूल्य फसलांे को क्षतिग्रस्त के साथ ही ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हांेनेे बरेली व रामपुर रोड क्षेत्र के साथ ही गौलापार व चोरगलिया मे जंगली हाथियों की वर्षों पुरानी समस्या के स्थाई समाधान हेतु परम्परागत हाथी कॉरिडोर को पुनसर््थापित करने की मांग रखी। जिस पर आयुक्त श्री रावत ने सम्बन्धित क्षेत्र के प्रभागीय वनाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिये। पार्षद मनोज जोशी वार्ड 58 तल्ली हल्द्वानी ने अवगत कराया कि उनके वार्ड मे दो सडकों की हालत काफी खराब है जिससे आम जनमानस को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने इन सडकों के निर्माण की मांग रखी। जिस पर आयुक्त श्री रावत ने मुख्य अभियंता लोनिवि को शीघ्र सडक निर्माण करने के निर्देश दिये। प्रधान गंगापुर कबडवाल ने अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोटाहल्दू मेें सोलर ड्यूल पावर हैंण्ड पम्प खराब होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आने वाले मरीजों को पेयजल की समुचित व्यवस्था नही हो पा रही है। जिस आयुक्त ने मुख्य अभियंता जलसंस्थान को शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू के हैंण्ड पम्प को मरम्मत करने के निर्देश दिये। डांक बंगला भीमताल निवासी नीमा भण्डारी ने अवगत कराया कि उन्होने स्वयं के भवन निर्माण हेतु भवन निर्माण ठेकेदार से 66 लाख में इकरारनामा कराया था, लेकिन भवन निर्माण ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नही किया गया है, आयुक्त श्री रावत ने भवन निर्माण ठेकेदार को शीघ्र उपस्थित होने के निर्देश मौके पर दिये।

यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page