नैनीताल के एक बाजार का पर्याटक दृष्टि से सोंधरीकरण किया गया है उसी तर्ज से हल्द्वानी शहर की ठंडी सड़क को भी पर्यावरण के दृष्टि से कुमाउनी कलाकृति संस्कृति के साथ सवारा जाना चाहिए
क्योंकी नैनीताल रोड से सटा हुआ शाहिद पार्क एवम झंडे वाले पार्क से लेकर खालसा नेशनल गर्ल्स स्कूल तक बेहद चौड़ी सड़क है उस स्थान को सौंधरीकरण एवम कुमाऊं की संस्कृति कलाचित्र व पर्यावरण के हिसाब से खूबसूरत बनाये जाने के लिए व्यापारी नेताओ ने कहा कि अगर जिलाधिकारी महोदय नैनीताल के मध्यम से ठंडी सड़क की एक अलग पहचान होगी क्योंकि ठंडी सड़क में हर कोई मॉर्निंग वॉक एवम इविंग वॉक करता है अगर जिला अधिकारी द्वारा।इस पहल को आम जनमानस के लिए एक यादगार पल साबित होगा , दलजीत सिंह दल्ली ने ज्ञापन देकर कहा कि नैनीताल बाजार के सुंदर बनाये जाने को लेकर व्यापारी नेताओं ने उनका भूरी भूरी प्रशशा कर कार्यकाल को याद किया जाएगा साथ ही धन्यवाद किया हल्द्वानी शहर के अन्य बाजारों को भी सुंदर बनाया जाए व्यापारी नेताओं में मिलाने वाले प्रमुख रूप से दलजीत सिंह दल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल, पंकज गुप्ता नगर संगठन मंत्री देवभूमि व्यापार मंडल, प्रेम चौधरी पूर्व पार्षद नगर निगम हल्द्वानी, आदि मौजूद रहे
हल्द्वानी शहर की ठंडी सड़क को भी पर्यावरण के दृष्टि से कुमाउनी कलाकृति संस्कृति के साथ नैनीताल की तरह सवारा जाना चाहिए, दलजीत सिंह दल्ली
Advertisements

RELATED ARTICLES