Homeउत्तराखण्डविकासखण्ड हल्द्वानी में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु उद्योग विभाग द्वारा कैम्प...

विकासखण्ड हल्द्वानी में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु उद्योग विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी
विकासखण्ड हल्द्वानी में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु उद्योग विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी, के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि आयोजित स्वरोजगार कैम्प का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड सरकार द्वारा माइक्रो स्मॉल मीडियम एन्टरप्राइजेज (एमएसएमई) के अन्तर्गत स्वरोजगार केे लिए संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुॅचना है, तांकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा सके। कैम्प में उपस्थित नवयुवक-नवयुतियों को विभाग द्वारा संचालित स्वरोगजगार परक योजनाएं यथाः प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ कैम्प में मौजूद इच्छुक बेरोजगारों के मौके पर ही फार्म भरवाये गये।
इसी के साथ पूर्व में योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के उपरान्त अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र, ऋण स्वीकृति/वितरण हेतु सम्बन्धित बैंकों को अग्रसारित किये गये। साथ ही महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त स्वरोजगार कैम्प दिनांक 16 जून को कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में यथावत संचालित किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ई0डी0पी. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में कुल 40 बेरोजगार नवयुवक -नवयुवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से ज्यादतर बेरोजगार स्वरोजगार के इच्छुक हैं।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी निर्माला जोशी, बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबन्धक संजय सिंह खाती, सहायक प्रबन्धक सुभाष चन्द्रा, परियोजना अधिकारी सीके सिंह आदि मौजूद थे।।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page