Homeउत्तराखण्डएसटीएफ ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 19 किग्रा चरस बरामद...

एसटीएफ ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 19 किग्रा चरस बरामद की,,

एसटीएफ कुमाऊं ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। टीम ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 19 किग्रा चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है। सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात थाना थराली जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र से 03 अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 19 किलो अवैध चरस बरामद की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वर्ष के शुरुवात में एसटीएफ द्वारा तीन नशा तस्करों से बड़ी भारी मात्रा में चरस की बरामदगी की है और यह पिछले कई सालों में पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब ₹95लाख आंकी गई है।अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 किलो चरस की कीमत 5 लाख करीब आंकी जाती है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा आगे बताया गया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में जनपद चमोली में गिरफ्तार किए गए इन तीनों तस्करों पर पिछले एक माह से एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त ड्रग्स के बड़े सौदागर थे जो कि कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।एसटीएफ द्वारा तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा थाना थराली जनपद चमोली में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है। साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इन तस्करों को ये ड्रग्स की सप्लाई कहाँ से आती है और किसे दी जाती थी इस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। टीम द्वारा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ी मेहनत से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 इनाम की घोषणा की गई हैइनसेटएसटीएफ को दें नशा तस्करों की सूचनावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने अपने ऑफिस का नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें।नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से 0135 – 2656202, 9412029536 संपर्क कर सकते हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपीहुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वरअनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर, चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वरएसआई विपिन चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, किशोर कुमार , महेंद्र गिरी, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र कनवाल, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह पंवार, राजेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस के बुद्ध पार्क, में सभा अयोजित की गई,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page