थालसेवा में सेवा सहयोग करने कुमायूं रेंज के डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे पहुंचे, डा भरणे ने टीम थाल सेवा के सदस्यों से भोजन वितरण के संदर्भ में जानकारी हासिल की और नव वर्ष के पहले दिन अपनी ओर से सेवा देने का अनुरोध किया जिसे टीम थाल सेवा ने सहर्ष स्वीकार किया ।
लिटिल मिरेकल्स फाउंडेशन यानि टीम थालसेवां ने बिना रुके पंद्रह लाख थालसेवा के माइल स्टोन को पार किया है ।
संस्था के महामंत्री उमंग वासुदेवा ने डीआईजी श्री भरणे को रात्रि थालसेवा, वस्त्रसेवा, उपचार सेवा, आदि विषयों की भी जानकारी दी ।
डा.भरणे ने कहा ये सेवा अद्भुत और सकून देने वाली सेवा है, मुझे यहां आकर दिल से खुशी हुई है ।
डीआईजी का स्वागत करने वालो में दिनेश मानसेरा, गिरीश गुप्ता, राजीव बग्गा, राजीव वाही, संजय बग्गा, दयाल पांडे, सरयू प्रसाद, हर्षित अरोरा, अतुल वर्मा, आदि मौजूद रहे ।
थालसेवा में सेवा सहयोग करने पहुंचे,, डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे,,,
Advertisements

RELATED ARTICLES