Homeउत्तराखण्डविश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर आठवें अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-आलम्पियाड की...

विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर आठवें अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-आलम्पियाड की परीक्षा के, परिणाम किए घोषित,

विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर
आठवें अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-आलम्पियाड की परीक्षा के
परिणाम घोषित किए गए
सबकी जानकारी हेतु विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर, दिनाँक ७ सितम्बर २०२२ को समभाव-समदृष्टि की महत्ता को दर्शाते एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका यू-ट्यूब से सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी, सतयुग दर्शन ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गाँधी जी, सतयुग दर्शन संगीत कला की चेयरपरसन श्रीमती अनुपमा तलवार जी, सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर के की। इस अवसर पर सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में दिल्ली एन.सी.आर के स्कूलों के प्रधानाचार्य/अध्यापकगण व अंतर्राष्ट्रीय मानवता-ई-ओलम्पियाड के विजेताओं के अतिरिक्त, बतौर चीफ गेस्ट, मिनस्टर आफॅ स्टेट आफॅ पावर एंड हेवी इन्डस्ट्रीस, श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी, चौधरी रणाबीर सिंह विश्व विद्यालय जींद के वी० सी० डा० रनपाल सिंह, फरीदाबाद की डी० ई० ओ० डा० मुनीष चौधरी, पद्‌म श्री उस्ताद गुल्फाम अहमद, दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर संजल भट्‌ट, कौशलाचार्य अवार्ड से सम्मानित नीरा चन्द्रा, उत्तर प्रदेश रतन से सम्मानित डा० सुनीता दुबे आदि भी उपस्थित थे।
सबकी जानकारी हेतु इस अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई ओलम्पियाड के अंतर्गत, स्कूली स्तर पर पाँचवी से आठवीं तक के लेवल में दिल्ली के ए० पी० जे० स्कूल, प्रीतम पूरा के चैतन्य वर्मा ने व नौंवी से बारवहीं तक के लेवल में बरेली की अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेसट परफोरमेन्स की स्कूल ट्राफी में क्रमश: प्रथम स्थान न्यू कौन्डली दिल्ली के गवर्मेण्ट गर्लस सीनियर सैकन्डरी स्कूल ने, द्वितीय स्थान लुध्याना के गवर्मेण्ट सीनियर सैकन्डरी स्कूल, पी० ए० यू० ने एवं तृतीय स्थान .अम्बेटा के श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर ने प्राप्त किया है। कालेज स्तर पर गुरुग्राम की काजल वर्मा ने प्रथम स्थान, नवादा बिहार के गजानंद कुमार ने द्वितीय स्थान एवं हरिद्वार की भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत स्तर पर हुई परीक्षा में यू० पी० की निशा ने प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश सोलन के धैर्य ने द्वितीय स्थान एवं यू० पी० की नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सब विजेताओं को टी०वी, टेबलेट, स्मार्टफोन, इत्यादि प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य हजार विजेताओं को ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने किए नगर निकाय नगर निगम,एवम। नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी नियुक्त,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस के बुद्ध पार्क, में सभा अयोजित की गई,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page