Homeउत्तराखण्ड24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली...

24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

वादी नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ द्वारा आज दिनांक 15-03-2023 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 14 मार्च 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल संख्या- uk05c-8832 पल्सर को नैनीताल रोड हवाई जहाज पार्क भोटिया पड़ाव के पास से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा संख्या 132/23 धारा 379 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के सुपुर्द की गई।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई,

यह भी पढ़ें -   जी-20 समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के साथ ही अन्य अधिकारियों ने गडप्पू से रामनगर तक विभिन्न दीवारों पर सौन्दर्यीकरण के कार्यों में कुमाऊंनी संस्कृति की झलक की आयुक्त ने सराहना की,,,

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को थाना चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का समस्त माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई। पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, कांस्टेबल प्रकाश बडाल द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे का भली-भांति से अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में पतारसी,सुराग रसी कर आज दिनांक 15 मार्च 2023 को पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी को चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK-05SC-8831 कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
मोटरसाइकिल बरामद होने पर अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई। चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल भोटिया पड़ाव।
कांस्टेबल प्रकाश बडाल,,,

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें -   नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुलदार की खाल मय नाखून सहित तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस टीम को IG कुमाऊं एवं SSP Nainital ने नगद पुरस्कार देकर टीम को किया सम्मानित

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page