रायवाला में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से मातृ एवं शिशु के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेंगी जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को काफी लाभ होगा।
#motherchildhospital
freehealthcare #healthcare #publichealth
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा। निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार देकर हजारों की संख्या में मातृ एवं शिशुओं को लाभ होगा और जरूरमंदों आवश्यक चिकित्सा सहायता मिलेगी।
Uttarakhand #medicalfacilities #inaugration
