Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु...

जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु नियमित उपजिलाधिकारी, परिवहन व पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

बागेश्वर जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु नियमित उपजिलाधिकारी, परिवहन व पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न सड़क मार्गो में अतिक्रमण, वाहन संचालन में अवरोध करने वाले होल्डिंग, विद्युत व अन्य खंभो को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात सुरक्षित एवं सुचारू हो सकें। उन्होंने एआरटीओ व पुलिस को निर्देश दियें कि वे वाहन चालकों को यूनियनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत दुर्घटनाकारित अभियोगो की जानकारी दें, तथा आम जनों, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दियें कि वे सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर समय से देना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यो की समीक्षा और बेहतर ढंग से की जा सकें। उन्होंने सभी सड़क महकमे के अधिकारियो को निर्देश दियें कि वे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करें, तथा उनके सुधारीकरण कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा सड़क किनारे पैराफिट अथवा क्रैश वैरियर नहीं है उन स्थानो को भी चिन्हित कर पैराफिट अथवा क्रैश वैरियर लगायें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता को निर्देश दियें कि उनके द्वारा 37 दुर्घटना संभावित क्षेत्र जो चिन्हित है, उनका सुधारीकरण कार्य शीघ्रता से करें, जिस पर अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच टू-लेन मार्ग स्वीकृति हो गया है, टू-लेन कार्य होने पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सुधारीकरण हो जायेगा। पीएमजीएसवार्इ द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा 40 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित थें जिसमें से 30 का सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, 10 सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सुधारीकरण कार्य गतिमान है, जबकि लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी सडकों में 265 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में से 119 क्षेत्रों में सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 146 क्षेत्रों का सुधारीकरण कार्य हेत आगणन मुख्यालय को प्रेषित किया गया है।

अधि0अभि0 लोनिवि/सचिव सड़क सुरक्षा समिति राजकुमार ने बताया कि पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 246 दुपहिया वाहनों का बिना हैलमेट के, मोबार्इल पर बात करने पर 54, ओवर लोडिंग पर 86, नसे में वाहन चलाने पर 8, भारवाहन में यात्री ढोने पर 11, बिना सीट बैल्ट के 91 चालान कियें गयें हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमित प्रर्वतन की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 03 मजिस्ट्रीय जांच में से 02 पूर्ण कर ली गयी है तथा 01 गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षाकाल समाप्त होने वाला है इसलिए सभी सडक महकमे के अधिकारी अपनी-अपनी सडके के गढ्डे भरने के निर्देश दियें। 

बैठक में उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अभि0 लोनिवि संजय  पांडे, जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, प्रभारी अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ विजय कृष्ण, एर्इ बीआरओ राजकुमार, गणेश सिंह आदि मौजूद थे। 

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page