Homeउत्तराखण्डफर्जी डिप्लोमा करो और उत्तराखंड के युवा पीढ़ी चाय बेचो,,

फर्जी डिप्लोमा करो और उत्तराखंड के युवा पीढ़ी चाय बेचो,,

फर्जी डिप्लोमा करो – चाय बेचा उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी और अशोक लिलैण्ड द्वारा कराए गए डिप्लोमा को अनुपयोगी बलाते हुए युवकों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा चाय बेचो प्रधानमन्त्री बनों के तहत चाय बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। डिप्लोमा को मान्यता दिलाने, उसमें ट्रेड दर्शाये जाने तक्ष अशोक लि लैण्ड में स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर उक्त डिप्लोमाधारी युवा बीत जाने के बाद 5 माह से बुद्ध पार्क में धरना दे रहे है। युवाओं का आरोप है कि विश्वविद्याल ने कोर्स संचालित किया । और उसके सहायक संस्थान स्मार्ट स्किल के स्थाई जाँब का दिन आदवासन देकर भिन्न-भिन्न तरीकों से युवाओं को गुमराह किया। तथा कम्पनी द्वारा भी स्थाई जॉब का आस्वासन देकर शोषण किया या । विश्व विद्यालय और कम्पनीय द्वारा गोपनीय तरीके से अनुबंध (MOU) करके युवाओं को अमित किया। अन्त में फर्जी डिप्लोमा देकर सड़कों पर बैठा दिया। पिछले 10 महीने से एस एस दी ऊधम सिंह नगर इस प्रकरण की जाँच कर रहे हैं किन्तु आज तक उनकी जाँच पूरी नही हो बादी। पिछले 17 दिनों से ट्रान्सपोर्ट चौकी प्रभारी भी इस सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच कर रहे है उनके द्वारा भी अभी तक कोई जाँच पूरी नहीं हो पाती है। कहीं न कहीं विश्व विद्यालय, अशोक लि लैण्ड और सरकार की की आपसी साठगाठ से कोई भी जाँच पूरी नहीं हो पायी है। जिससे आक्रोशित होकर युवाओं द्वारा चाय बेचकर सरकार को विरोध 49 चाय बचन बाला – गाव जायसवाल, जवादा | भरत नेगी राकेश पांडेय प्रल्हाद सिंह, दीपक पंगडिया, इन्दर सिंह, अंकुर जलाल हिमांशु विष्ट, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र सिंह रावत, आदि लोग थे ।,

यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page