Connect with us

उत्तराखण्ड

नशे की लत ने बना दिया चोर,, तीन को ,पुलिस ने किया गिरफ्तार ,




हलद्वानी पहले मालिक का भरोसा जीतकर चोरी की घटना को दिया आजम चोरी की घटना में शामिल तीनों अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा वादी शहजाद अली, पुत्र साबिर अली द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी चौकी आरटीओ क्षेत्र अंतर्गत संचालित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सादरी इलेक्ट्रिकल्स दुकान में काम करने वाला अमन अंसारी पुत्र फहीम अंसारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी अनुपस्थिति में मेरी दुकान से पुराने बैरिंग, ब्रश, नट-बोल्ट, आमेंचर पंखे, पुराने कॉपर वायर, तांबा एम्पलर, कटर व कुछ अन्य लोहे का सामान चोरी कर ले गए। जिस संबंध में थाना मुखानी पर एफ.आई.आर. नंबर-206/2022, धारा-380 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आर.टी.ओ. रोड मुखानी के सुपुर्द की गई। घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष मुखानी श्री रमेश बोहरा के दिशा-निर्देशन में थाना स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त नामजद अभियुक्त गणों की तलाश की गई तो उपरोक्त नामजद अभियुक्त गणों का थाना बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की धरपकड़ हेतु बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत में दबिश देकर उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्त गणों:-
1-अमान, पुत्र मोहम्मद फहीम, निवासी राजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरानगर बड़ी रोड थाना वनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष
2 वसीम, पुत्र-इमरान, निवासी मोहम्मदी चौक के पास पप्पू का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष।
3- वसीम, पुत्र-महबूब अली निवासी चैनल गेट मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 38 वर्ष गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में चोरी का मास्टरमाइंड सरगना अमान बताया कि मुझे नशे की लत है और और मेरे दोनो साथी वसीम पुत्र महबूब अली व वसीम पुत्र इमरान भी नशा करते हैं कुछ दिन पहले हमारे पास कोई काम ना होने पर हमने प्लान किया कि किसी की दुकान में नौकरी करते हैं और चुपके से वहां चोरी करेंगे और किसी को पता नहीं चलेगा फिर मैंने प्लानिंग के हिसाब से शहजाद के यहां दुकान में नौकरी की और तीन-चार दिन नौकरी करने के बाद उसका भरोसा हासिल कियाएवम दो-तीन दिन पहले वहां से कुछ सामान चोरी कर लिया मैंने वसीम पुत्र इमरान वसीम पुत्र महबूब को दुकान पर ही बुलाया और हमने वहां से 3 कट्टे सामान चुरा लिये। आज यहां हम अपना हिस्सा बंटवारा कर ही रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। चूंकि अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद हुआ है जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई है उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया
1-महिला उप निरीक्षक प्रीति, चौकी प्रभारी आर.टी.ओ. रोड मुखानी।आरक्षी ना.पु. रविंद्र खाती आरक्षी ना.पु. राजेंद्र प्रसाद आरक्षी ना.पु. एहसान अली आरक्षी। ना पु चंदन सिंह

                    
     
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page