आज हल्द्वानी शहर में कबूतरों की उड़ान के टूर्नामेंट में दूर-दूर के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें रामपुर मुरादाबाद संभल चंदौसी सहित कई शहरों से लोग अपने कबूतर उड़ान में प्रतिभाग कर आने के लिए पहुंचे प्रतिभाग में भाग लेने के बाद दो टीमें विजेता व उप विजेता बनी विजेता टीम इकबाल भाई की मुरादाबाद वाले रहे जिसमें आबिद भाई नैक टीम का नेतृत्व किया और उनकी कबूतरी सबसे लास्ट में बैठी और उनको फर्स्ट प्राइज कबूतर सिंबल ऑफ ईयर का अवार्ड मिला दूसरा पुरस्कार आदिल भाई को मिला जो हल्द्वानी के नई बस्ती के हैं
आबिद भाई की कबूतरी को फर्स्ट प्राइज कबूतर सिंबल ऑफ ईयर का अवार्ड मिला
Advertisements

RELATED ARTICLES