कार में बॉर्डर गिरने से पर्यटक की दर्दनाक मौत। भवाली हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे में कैंची धाम से 2 किलोमीटर आगे पाडली में पर्यटकों की एक कार में भारी बॉर्डर कितने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इसमें सवार 4 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सीएससी खेलना में लाया गया गंभीर रूप से घायल जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी 4 पर्यटक कैंची धाम दर्शन के बाद UP-21CU76 32 स्विफ्ट कार सेअल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे जैसे वह पाडली के पास पहुंचे उनकी कार में एक बड़ा बोल्डर गिर गया जिससे कार सवार चारों लोग घायल हो गए घायल लोगों में प्रवीण चौधरी अभय अक्षय सभी लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे हैं
कार में बॉर्डर गिरने से पर्यटक की दर्दनाक मौत
Advertisements

RELATED ARTICLES