Homeउत्तराखण्डबनभूलपुरा के आपराधिक प्रवृत्ति के 02 अपराधियों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण...

बनभूलपुरा के आपराधिक प्रवृत्ति के 02 अपराधियों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1976 के तहत नैनीताल की सीमा से 06 माह के लिए किया जिला बदर।,,

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में अपराधिक प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थों/बिक्री, अवैध सट्टा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्देशानुसार डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल श्ह र एस.पी. सिटी हल्द्वानी,। हरबंस सिंह , सी.ओ. सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना बनभूलपुरा से पूर्व में अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय प्रेषित चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के क्रम में श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद नैनीताल आदेश वाद संख्या-69/2017 सरकार बनाम रियासत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवसी इन्द्रानगर ठोकर, थाना-बनभूलपुरा जनपद-नैनीताल व वाद संख्या- 47/2017 सरकार बनाम ऋषि कुमार पुत्र गंगावासी निवासी ला0न0-16, कब्रिस्तान गेट, हाल- स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल अन्तर्गत धारा-3 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में जनपद नैनीताल की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया।
हिदायत की गयी की 06 माह की अवधि के दौरान जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने पर उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 3/10 के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त अपराधियों के द्वारा आये दिन मादक पदार्थों की बिक्री तस्करी व अवैध सट्टा कर अवैध रुप से धनोपार्जन करते रहते थे कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने को तैयार नहीं होता है। चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 3/4 गुण्डा एक्ट की माननीय न्यायालय रिपोर्ट प्रेषित करने के पश्चात भी अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहे है। जिनका अपराधिक इतिहास निम्नवत है-

यह भी पढ़ें -   मोहन गिरधारी हां हां हां, ऐसी अनाड़ी चुनर गयो फाड़ी, हंसी हंसी दे गयो,,
यह भी पढ़ें -   रेड रोज के इवेंट्स में सिंगर डी जे सरीना ने जमकर लोगो के ठुमके लगवाए,,

अपराधिक इतिहास….

  • रियासत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवसी इन्द्रानगर ठोकर, थाना-बनभूलपुरा,जनपद- नैनीताल।।।FIRNO-107/2017 धारा 8/18/22 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा।। FIRNO 239/2018 धारा 8/21 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा FIRNO-261/2020 धारा
    8/21 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा FIRNO 370/21 धारा 8/21 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा ऋषि कुमार पुत्र गंगावासी निवासी ला0न0-16, कब्रिस्तान गेट, हाल- स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, जनपद- नैनीताल FIRNO 85/15 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा FIRNO- 89/15 धारा-4/25 शस्त अधिनियम थाना बनभूलपुरा। FIRNO 80/16 धारा-452/323/504/506 भादवि0 थाना बनभूलपुर ।- FIRNO – 350/21 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा FIRNO-165/22 धारा-13 जुआ अधिनियम थाना बनभूलपुरा

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक महिला दिवस के बुद्ध पार्क, में सभा अयोजित की गई,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page