Connect with us

उत्तराखण्ड

न्याय पंचायत स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण,,

चंदन सिंह खुल्याल

भीमताल ।दर्पण समिति द्वारा “राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान २०२३-२४” के अंतर्गत ग्राम पंचयात स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का न्याय पंचायत स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बदस्तूर जारी है इसी क्रम में अब प्रशिक्षण की टीम न्याय पंचायत सागुंडी विकास खण्ड भीमताल ,नैनीताल में कार्य संपादित कर रही है। इस न्याय पंचायत में रानीबाग, मेहरा गांव,चकबहेड़ी, दुंगशिल,अल्चौना, चाफी, हेडियां गांव, नगारी गांव, लवेशल,जंतवाल गांव, सलडी के ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, आशा , आंगनबाड़ी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन दर्पण संस्था के मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को जी. पी. डी. पी. को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना, पंचायतों के राजस्व के स्वयं के स्त्रोत (OSR) तथा विभिन्न विभागों के साथ पंचायत विकास योजनाओं का अभिसरण, वाइब्रेन्ट ग्राम सभा आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही संस्था निदेशक एवं प्रशिक्षक विभु कृष्णा ने विभिन्न सफल कहानियों और खेल के माध्यम से पंचायत विकास योजना बनाने में थीम आधारित नियोजन को शामिल कर गांव को आदर्श और उन्नत ग्राम की ओर सोचने पर प्रेरित किया। गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका युक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, जल पर्याप्त गांव, सुशाशन युक्त गांव,आत्म निर्भर और बुनियादी ढांचा युक्त गांव,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव और महिला हितैषी गांव बनाने की ओर बढ़ने पर बल दिया। समापन पर चकबहेडी के प्रधान दिनेश जी ने कही रोचक ग्राम पंचायत योजना पर अपनी बात रखी और महिला समूह की गांव के विकास में भूमिका भी बताई। इसके साथ ही सहायक ग्राम पचायत विकास अधिकारी कैलाश गिरी ने भीमताल ब्लॉक में कई अपार संभावनाएं और विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक और सपोर्टिंग स्टाफ विमला, संजय लाल साह, सुरेंद्र जनौटी राजकीय प्रशिक्षक एवं पर्यवेक्षक कैलाश गिरी गोश्वामी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरीश श्रीवास्तव , मनोज कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page